Home समाचार यात्री बस पलटने से परिचालक की मौत, 6 जख्मी

यात्री बस पलटने से परिचालक की मौत, 6 जख्मी

57
0

नांदगांव से अर्जुंदा जा रही शर्मा ट्रेवल्स की बस दुर्घटनाग्रस्त
राजनांदगांव (दावा)।
नांदगांव से गुंडरदेही जा रही शर्मा ट्रेवल्स की बस शनिवार की शाम 4:30 बजे अर्जुंदा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बस कंडक्टर की दबने से मौत हो गई, जबकि छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शर्मा ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 08 एम 0684 अर्जुंदा में नया गांधी पेट्रोल पम्प के पास पलट गई। चालक बस को तेज व लापरवाहीपूर्वक चला रहा था, जिसके कारण हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। इस घटना में ग्राम मुडख़ुसरा निवासी 23 वर्षीय बस कंडक्टर पन्नालाल साहू की मौत हो गई। साथ ही लोग घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल राजनांदगांव लाया गया है।

इस दुर्घटना में घायल लोगों को तत्काल अर्जुन्दा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां पहुंचने के पहले ही कंडक्टर की मृत्यु हो चुकी थी। घायल यात्रियों में भानाबाई ठाकुर 50 वर्ष, गौतम साहू 16 वर्ष, भावेश बारले 9 वर्ष, सुनील बारले 11 वर्ष, शीला देवांगन 7 वर्ष तथा रियान सिन्हा 8 माह को चोटें आई है। इनमें से शीला देवांगन के सिर पर चोट आने से उनकी हालत गंभीर बताई गई है। सभी लोगों का इलाज मेडिकल अस्पताल में चल रहा है। अर्जुन्दा थाना के प्रभारी विरेन्द्र नुरेसिया ने बताया कि बस चालक घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। पतासाजी की जा रही है। अपराध दर्ज कर शर्मा ट्रेवल्स के मालिक को पूछताछ के लिये बुलाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here