मामला नगर पंचायत छुरिया का
छुरिया (दावा)। नगर पंचायत छुरिया के आठ भाजपा समर्थित पार्षदों को कांग्रेस नगर अध्यक्ष के साथ भाजपा के न.पं. उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होना एवं बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष की समझाईश को भी दरकिनार करना महंगा पड़ गया। भाजपा के उपाध्यक्ष सहित भाजपा के सभी 8 पार्षदों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है। इस खबर से नगर में राजनीति गरमा गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में सौ दुकानों के आबंटन प्रक्रिया में गड़बड़ी एवं लेन-देन की नगर पंचायत उपाध्यक्ष सलमान खान ने कांग्रेस नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोला था। इसके साथ ही कांग्रेस के पार्षद राधेश्याम ठाकुर ने भी सोशल मीडिया में एक विडियो वायरल किया था जिसमें उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए स्वावलंबन योजना में बंदरबाट की जांच करने मुख्यमंत्री से अपील की थी । कार्यवाही नहीं किए जाने पर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं पार्षद पद से इस्तीफा देने की बात कही थी । इसी घटना क्रम ने भाजपा के सात पार्षद एवं कांग्रेस नगर पंचायत अध्यक्ष सहित पांच पार्षदों ने नगर पंचायत उपाध्यक्ष सलमान खान के विरूद्ध जिला कलेक्टर को अविश्वास प्रस्ताव लाने ज्ञापन सौंपा है । इसी मद्देनजर भाजपा में खलबली मच गई थी । तत्काल भाजपा पार्षदों की बैठक आहूत की गई । इस बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव सहित कोरग्रुप के 11 सदस्य शामिल हुए थे । जहां भाजपा पार्षदों को काफी मनाने का प्रयास किया गया, लेकिन उसके बाद भी वे नहीं माने । पार्टी गतिविधियों एवं जनविरोधी कार्यों के चलते नगर पंचायत उपाध्यक्ष सहित भाजपा के आठ पार्षदों को नोटिस थमाया गया था और उन्हें तीन दिन भीतर इस नोटिस का जवाब भी मांगा गया था । सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय से भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव की अनुशंसा पर नगर पंचायत के 8 पार्षदों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निलंबन की कार्यवाही की गई है ।
न.पं. उपाध्यक्ष का वरिष्ठों से दुव्र्यवहार करने पर निष्कासन
भाजपा जिलाध्यक्ष ने नगर पंचायत उपाध्यक्ष सलमान खान को पार्टी की बैठक में वरिष्ठों के साथ दुव्र्यवहार करने का आरोप लगाते हुए उनका भी 6 साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासन की कार्यवाही की गई है।
भाजपा के उपाध्यक्ष सहित आठ पार्षद निष्कासित
भाजपा जिला कार्यालय से शाम 5.00 बजे नगर पंचायत छुरिया के भाजपा उपाध्यक्ष सलमान खान, भाजपा पार्षद रमेश कश्यप, भूषण नेताम, योगेश्वर पटेल, सीमा सिन्हा, भारती रजक, द्रोपती मंडावी, त्रिवेणी कुंभकार पार्टी विरोधी एवं जनविरोधी कार्य करने पर नोटिस थमाया गया था। लेकिन इन पार्षदों द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।