Home समाचार 11 जुलाई को विशाल रक्तदान शिविर को सफल बनाने छात्र युवा मंच...

11 जुलाई को विशाल रक्तदान शिविर को सफल बनाने छात्र युवा मंच ने कमर कसी

38
0

राजनांदगांव (दावा)। छात्र युवा मंच संगठन के 10 वें स्थापना दिवस व 12 जुलाई 2009 को राजनांदगांव जिले के मानपुर मदनवाड़ा क्षेत्र के कोरकोटटी में नक्सली हमले में शहीद हुए पुलिस अधीक्षक व्ही.के. चौबे जी सहित 29 जवानों की याद में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में स्थित ऑडिटोरियम में 11 जुलाई दिन सोमवार को आयोजित किया जा रहा है। इस विशाल रक्तदान शिविर में 500 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है जिसे सफल बनाने समाज के सभी सामाजिक संगठन, समाज प्रमुख व सेवाभावी संगठन उत्साह उमंग से कार्य कर रहे है। इसी कड़ी में छात्र युवा मंच परिवार की महत्वपूर्ण मीटिंग दिग्विजय महाविद्यालय में सम्पन्न की गई जिसमें उपस्थित सदस्य व पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की सफलतापूर्वक व व्यवस्थित क्रियान्वयन के लिए कार्ययोजना बनाई गई।

रक्तदान को जनअभियान बनाने सदस्य करेंगे जनसंपर्क
विशाल रक्तदान शिविर को सफल बनाने व रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने छात्र युवा मंच परिवार के सदस्य डोर-टू-डोर संपर्क करके युवाओं को रक्तदान करने प्रेरित करेंगे साथ ही रक्तदान करने से होने वाले फायदों से भी अवगत कराएंगे। संगठन ने इस महत्वपूर्ण अभियान रक्तदान जागरूकता के लिए आज के मीटिंग में भागवत वर्मा, वैभव सिंह, विकास साहू, सीमा साहू, नूपुर महारवाड़े, वेनिका साहू को प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया। यह प्रभारी पत्रक व रक्तदान जागरूकता पाम्पलेट बैनर के माध्यम से रक्तदान के लिए युवाओं को जागरूक करेंगे।

राजनांदगांव के इतिहास के सबसे विशाल रक्तदान शिविर होगा
शहीद जवानों की याद व छात्र युवा मंच संगठन स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति के कार्यक्रम प्रभारी व संगठन के प्रदेश संयोजक नागेश यदु रक्तवीर ने बताया कि छात्र युवा मंच परिवार द्वारा विगत 9 वर्षों में रिकार्ड 64 रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस वर्ष राजनांदगांव के इतिहास में सबसे बड़े रक्तदान शिविर आयोजित करने की कार्ययोजना बनाई गई है जिसमे जिले के शासकीय चिकित्सालय, भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक, नांदगांव ब्लड बैंक व बिलासा ब्लड बैंक की टीम उपस्थित रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here