Home समाचार आईएनएच के संवाददाता की लॉज में लटकी मिली लाश

आईएनएच के संवाददाता की लॉज में लटकी मिली लाश

39
0

आज होगा परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम
डोंगरगढ़ (दावा)।
तिल्दा नेवरा क्षेत्र के आई एन एच संवाददाता 35 वर्षीय संतोष छाबडिय़ा की लॉज के कमरे में संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है. स्वर्गीय छाबडिय़ा रविवार को 11.00 बजे मां बम्लेश्वरी नीचे मंदिर के पास स्तिथ राधिका पैलेस लॉज मैं ठहरे हुए थे. शाम 5.30 बजे तक रूम का दरवाजा नहीं खुलने पर लॉज के मालिक द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस की उपस्थिति में रूम का दरवाजा खोलने पर छाबडिय़ा की लाश रस्सी पर लटकी मिली. थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.उनकी उपस्थिति में आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु का कारण का पता चल पाएगा.

बस मेकेनिक दुकान में लगी आग
राजनांदगांव (दावा)। पुराना गंज चौक स्थित बालाजी मंदिर के पास होटल व बस मेकेनिकल के दुकान में अचानक आग लग गई। दुकान से धुंआ व आग की लपटे देख आसपास के लोगों में हडक़म्प मच गया। शनिवार दोपहर को हुई उक्त घटना की जानकारी तत्काल फायर ब्रिगेड को दी। दमकल टीम आने पर तत्काल आग पर काबू पाया गया। आगजनी में कुछ सामान जलने की जानकारी सामने आई है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here