घरों में घुस रहा नाले का पानी, सांप-बिच्छु का बना खतरा
राजनांदगांव(दावा)। पटरी पार स्थित वार्ड नं. 5 चिखली के अंतर्गत आने वाले शीतला मंदिर रोड के रहवासी इन दिनों नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। बारिश के दिनों में विभिन्न समस्याओं से घिरे मुहल्लेवासी अपने जनप्रतिनिधि से समस्या निदान की मांग की है। मुहल्लेवासियों ने बताया कि मुहल्ले को जोडऩे वाली कच्ची सडक़ बारिश के कारण कीचड़ दलदल से भरा हुआ है जिससे लोगों को आवाजाही में मुश्किलें आ रही है। वार्ड के शीतला मंदिर रोड के रहवासियों की सबसे बड़ी परेशानी पुलिया को लेकर है। वहा पुल नहीं होने के कारण स्टेशन पारा, सोलह खोली व शिक्षक नगर का पूरा गंदा पानी वहां ही आता है, जिससे समूचे क्षेत्र में जलमग्न की स्थिति बनी रहती है। कीचड़ गंदगी से सराबोर उक्त मुहल्ले में बारिश के गंदे पानी के साथ कीड़े-मकोड़े भी बहकर आते है। जिससे लोगों में काट लेने का डर बना रहता है। मुहल्ले की एक नागरिक ने बताया कि उक्त कच्ची रोड में पुल नहीं बनाए जाने के कारण स्टेशन पारा, सोलह खोली, शिक्षक नगर की ओर से आने वाला बारिश का गंदा पानी ठहर कर रह जाता है, जिससे कीचड़ व दलदल की स्थिति बनी रहती है। मुहल्लेवासियों को तालाब, डबरे की तरह जमे हुए पानी को पार कर के जाना पड़ता है।
मुहल्लेवासियों की माने तो शिक्षक नगर, स्टेशन पारा की ओर से आने वाले गंदे पानी की वजह से उनका जीना मुहाल हो गया है। घरों में सांप बिच्छु घुस जाते है जिससे उन्हें व उनके बच्चों को जान का खतरा बना हुआ है। उन लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वार्ड के जनप्रतिनिधि को उपरोक्त परेशानी के बारे में बताया जा चुका है। वहां पाइप डालने की बात कही गई थी किन्तु आज तक पाइप नहीं डाला गया। यदि पाइप डाल दी गई होती तो सारा पानी तालाब में जाकर समाहित हो जाता लेकिन ऐसा नहीं किये जाने से उक्त गंदा पानी का ठहराव पुल के बनाने की जगह पर हो जाता है जिससे मुहल्ले के इर्द-गीर्द जलमग्न की स्थिति बनी रहती है।
मुहल्लेवासियों ने यहा भी बताया कि वहां पेयजल की भी व्यवस्था नहीं है। बीते दिनों अमृत मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाया गया। नल जोड़ दिये गये है। कनेक्शन नहीं जुडऩे के कारण नलों में पानी नहीं आ रही। पिछले दिनों उक्त कच्ची रोड भी दयनीय स्थिति को देखते हुए किसी ने सडक़ में मटेरियल डाल दिया था जो तीन दिन तक पड़ी रही इससे लोगों के आवागमन में परेशानी की स्थिति बन आई। राजगामी संपदा की जमीन से लगे हुए उक्त मुहल्ले को अवैध प्लाटिंग बता कर वहां किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं कराया जा रहा जिसके कारण मुहल्लेवासी काफी परेशानियों के बीच रहने मजबूर है। वार्डवासियों का कहना है कि जब वे अवैध वाले जगह पर रहते है तो जनप्रतिनिधि वोट लेने आते क्यों है। मुहल्ले के विकास का दावा क्यों किया जाता है। लिहाजा परेशानियों में घिरे शीतला मंंदिर रोड चिखली वार्डवासियों को समस्या निदान की दरकार है ताकि वे वार्ड में अच्छे से गुजर बसर कर सके।