राजनांदगांव(दावा)। शहर में नलों से गंदा पानी सप्लाई होने की शिकायत रूक ही नहीं रही है। अब बारिश शुरू के बाद समस्या और बढ़ गई है। शहर के दर्जनभर वार्डों में इसी तरह की समस्या है, इसके कारण वार्डवासियों को जलापूर्ति के लिए परेशान होना पड़ रहा है। बीते शनिवार और रविवार को भी शहर के कुछ वार्डों में नल से गंदा पानी सप्लाई हुआ। जिसके चलते वार्डवासियों को पेयजल के लिए भटकना पड़ा। बड़ी बात यह है कि शहर के वार्डों में पेयजल संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए नगर निगम कमिश्नर डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने अधिकारियों की टीम बनाकर जिम्मेदारी सौंपी है, लेकिन अधिकारियों की अनदेखी के कारण शहर के लोगों को नलों से गंदा पानी लेना पड़ रहा है। जिसका उपयोग लोग ना तो पीने के लिए कर पा रहे हैं और ना ही घरेलू उपयोग में ला पा रहे हैं। नलों से गंदा पानी सप्लाई होने को लेकर लोगों में रोष भी है क्योंकि इससे पीलिया समेत अन्य संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका है।
इन वार्डों में बढ़ी दिक्कत
शहर के मोतीपुर, तुलसीपुर, रामनगर सहित शांति नगर, शंकरपुर, लखोली, नंदई व बसंतपुर के कुछ हिस्सों में नलों से गंदा पानी सप्लाई होने की शिकायत है। पिछले दो दिनों से इन वार्डों के रहवासियों को नलों से गंदा पानी ही मिल रहा है। इससे पहले भी वार्डों में नलों से गंदा पानी की शिकायत सामने आयी थी। लालबाग क्षेत्र में शिकायत मिलने पर निगम ने पाइप लाइन लीकेज का मरम्मत कराया था। लेकिन अब शहर के अधिकांश वार्डों में गंदा पानी सप्लाई होन की शिकायत मिल रही है। पेयजल आपूर्ति में वार्डवासियों को किसी तरह की परेशानी ना हो। इसके लिए निगम आयुक्त ने अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी है, लेकिन निगम के जिम्मेदार अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं। यही वजह है कि वार्डों में सामने आ रही समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा जिन वार्डों में दिक्कत है। वहां मौके का मुआयना कर समस्या को दूर किया जाएगा।