राजनांदगांव(दावा)। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। साथ ही कोरोना जांच एवं टीकाकरण की गति भी बढ़ाई गई है। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के प्रयासों के अंतर्गत जिले में अब तक शत-प्रतिशत लोगों को कोविड का पहला डोज लगाया जा चुका है, वहीं दूसरे डोज का कवरेज 86 प्रतिशत रहा है।
बदलते मौसम में बीमारियां बढऩे की संभावना भी बनी रहती हैं। जरा सी लापरवाही से बीमारियां लोगों को घेरना शुरू कर देती हैं। कोरोना संक्रमण के लिए भी यह समय संवेदनशील है। इस समय बच्चों और बुजुर्गों को विशेष रूप से सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि बरासत के मौसम में सर्दी, खांसी-जुकाम आम है और ऐसी स्थिति में घबराने की बजाय जागरूक रहने की आवश्यकता है। जन-जागरुकता के लिए इस आशय का प्रचार-प्रचार करने के साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को गंभीरता से लेते हुए इस पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले से जुड़ी महाराष्ट्र सीमा के पाटेकोहरा और डोंगरगढ़ व राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पर स्क्रीनिंग सेंटर फिर से शुरू कर दिया है, ताकि किसी और राज्य से आने वाले कोविड के संभावित मरीजों की पहचान की जा सके। इसके साथ ही जिले के सभी पीएचसी और सीएचसी में भी कोरोना जांच की जा रही है।