शासन-प्रशासन नहीं दे रहे ध्यान
राजनांदगांव (दावा)। लोक निर्माण विभाग संभाग राजनांदगांव के विकासखंड डोंगरगांव के ग्राम पंचायत किरगी ब से ग्राम बुद्धुभरदा मार्ग निर्माण पुल पुलियों सहित लंबाई 2.50 किमी का निर्माण कार्य जारी है। कार्य करने का जिम्मा शहर के जाने माने ठेकेदार को मिला है। अनुबंध के अनुसार का कार्य पूर्ण करने की अवधि 7 माह की थी जिसे 17-११-२०२० को पूर्ण हो जाना था, किंतु मार्ग का कार्य अब तक जारी है, जिसे पूर्ण करने में ठेकेदार रूचि नहीं दिखा रहे हैं।
ग्राम किरगी ब के नवनिर्वाचित सरपंच टीकम साहू ने बताया कि ग्राम किरगी ब से ग्राम बुद्धूभरदा मार्ग निर्माण के लिए दो साल पहले से कार्य स्वीकृत है, जिसे ठेकेदार द्वारा अब तक पूर्ण नहीं किया गया है। अब तक आधा अधूरा निर्माण कार्य हुआ है, रोड के दोनों ओर मुरूम फिलिंग कार्य भी अधूरा पड़ा है। कार्य की गुणवत्ता भी स्तरहीन है। आने-जाने वाले राहगीर रोड से नीचे उतरने में गिरकर घायल होने का हमेशा डर बना रहता है। यहां रोड के दोनों ओर मुरूम डालने का कार्य भी आधा-अधूरा पड़ा है।