बेरोजगारी भत्ते को लेकर भाजयुमो का विधानसभा स्तरीय प्रदर्शन
राजनांदगांव (दावा)। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मंगलवार को प्रदेश की कांग्रेस सरकार की बेरोजगारी भत्ते की घोषणा को लेकर आक्रामक प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालय में आयोजित विधानसभा स्तरीय आंदोलन में भाजयुमो ने एसडीएम कार्यालय परिसर के भीतर ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया। सुरक्षा बल और बैरिकेटिंग को धकेल कर भाजयुमो ने अपनी ताकत दिखाई। भूपेश सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया।
जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव, प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा की मौजूदगी में हुए इस आंदोलन में भाजयुमो ने एक बार फिर कांग्रेस को उस घोषणा पर घेरा जिसमें उन्होंने बेरोजगारों को प्रतिमाह 25 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी। इसे लेकर जिले भर में विधानसभा स्तरीय आंदोलन जारी है। मंगलवार को भाजयुमो के शहर के उत्तर-दक्षिण व ग्रामीण मंडल का यह कार्यक्रम शीतला मंदिर से शुरु हुआ। भाजयुमो रैली की शक्ल में शीतला मंदिर से निकलकर, गांधी चौक, मानवमंदिर चौक होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची। यहां पुलिस ने तगड़ा बंदोबस्त कर रखा था। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धकेलते हुए भाजयुमो नेताओं ने बैरिकेटिंग लांघकर विरोध जाहिर किया। एसडीएम कार्यालय के परिसर के भीतर ही भाजयुमो नेताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया। इस प्रदर्शन के दौरान भाजयुमो जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने कहा कि, प्रदेश की कांग्रेसनीत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार ने शिक्षित बेरोजगारों से छल किया। एक तरफ यह 20 लाख रोजगार का ढिंढोरा पीटते हैं। दूसरी ओर यही विधानसभा सदन में यही चंद हजार रोजगार दिए जाने की बात स्वीकारते हैं। उन्होंने कहा कि, शायद राज्य में बढ़ते अपराध, नशा का व्यापार को भी मुख्यमंत्री रोजगार समझते हैं। प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव, प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा, भाजयुमो जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, शिव वर्मा, भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष अतुल रायजादा, पारस वर्मा, मधु बैद, मणी भास्कर गुप्ता, मंटू यादव, जीवन चतुर्वेदी, विजय राय, आलोक श्रेाती, भावेश बैद, गोलू गुप्ता, सुमित भाटिया, नरेंद्र हंसा, गोलू सूर्यवंशी, आकाश चोपड़ा, देवाशीष झा, विवेक शर्मा, पिंटू वर्मा, ज्ञानेश गुप्ता, उज्जवल कसेर, शिवम यादव, प्रखर श्रीवास्तव, सज्जन सिंह ठाकुर, जितेंद्र साहू, कमलेश लहरे, आशीष जैन, आदित्य पराते, पप्पू चंद्राकार, तुमन साहू सहित अन्य उपस्थित थे।