Home समाचार मोहारा, घुमका, छुईखदान, बालोद के सूने मकान में चोरी करने वाले आरोपियों...

मोहारा, घुमका, छुईखदान, बालोद के सूने मकान में चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

46
0

चोरों से 10 तोला सोना, ढ़ाई किलो चांदी व नगद रूपये सहित स्कूटी, बाइक व 5 नग मोबाइल बरामद
राजनांदगांव(दावा)।
जिले के मुढिय़ा मोहारा, चौकी, घुमका थाना, छुईखदान सहित बालोद क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी करने वाले चोरों को अंतत: खैरागढ़, राजनांदगांव पुलिस ने पकड़ लिया है। जिले के नये एस.पी. प्रफुल्ल ठाकुर के सजग मार्गदर्शन में चलाए गये चोरों की धर-पकड़ अभियान के चलते वारदात के 20-22 दिनों बाद पुलिस को उक्त चोरो को पकडऩे में सफलता मिली। एस.एस.पी. आकाश मरकाम, एसडीओपी खैरागढ़ दिनेश सिन्हा के नेतृत्व में सायबर सेल के द्वारिका लावत्रे सहित घुमका की संयुक्त टीम बनाकर चोरी की वारदात का सूक्ष्म विवेचना किये जाने के उपरांत चोरी के पैसे से मौज-मस्ती करते तीनों चोरों को पकड़ लिया गया। इन चोरों के साथ-साथ चोरी के जेवर खपाने में मदद करने वालों व चोरी की गहने खरीदने वाला खरीददार भी पुलिस के हत्थे चढ़े है। उनके पास से 10 तोला सोना एवं ढाई किलो चांदी के जेवरात तथा घटना में प्रयुक्त 3 दोपहिया वाहन व पांच मोबाइल जब्त किये गये है।

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने प्रेस वार्ता में बताया गया कि उपरोक्त चोरी कार्य को अंजाम देने वाले चोरों का मुख्य सरगना मनीष अमोरिया पिता विजय अमोरिया 23 वर्ष जाति स्वीपर लखोली बैगापारा का रहने वाला है, जो अपने दोनों साथी तोरण वैष्णव व रवि साहू दोनों निवासी लखोली बैगापारा के साथ मिलकर अर्जुन्दा जिला बालोद से लेकर घुमका, डोंगरगढ़, चिचोला, खैरागढ़, छुईखदान, जालबांधा, सोमनी एवं राजनांदगांव शहर सहित दुर्ग जिले के गांवों में जाकर चोरी किया करते थे।

चोरी से पहले रेकी
एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि तीनों चोर तकरीबन एक डेढ़ साल से लगातार राजनांदगांव, बालोद जिले के अर्जुन्दा तथा सोमनी, घुमका, छुईखदान, मोहारा, डोंगरगांव, चिचोला क्षेत्र में सबसे पहले दिन में जाकर लक्ष्यित घरों का रेकी किया करते थे। इन दिनों खेती-किसानी का माहौल है, इसलिए ये तीनों चोर कौन-सा मकान सूना है इसे भलिभांति देखकर चोरी कार्य को अंजाम देते थे। चोरी के बाद प्राप्त नगदी रकम को आपस में बांट लिया जाता था और सोने-चांदी के गहने, जेवर को मुख्य सरगना मनीष के साले कन्हैया मरकाम जो मानव मंदिर होटल में काम करता को देेते थे जिसे शहर के देव सोनी पिता विनोद सोनी (मोती ज्वेलर्स) दीवान पारा से सम्पर्क कर बेच देता था व प्राप्त पैसे को अपने जीजा मनीष तथा उसके दोनों साथी तोरण व रवि को दे देता था। एसपी ने बताया कि इसमें से कुछ राशि माल खपाने के एवंज में कन्हैया अपने पास रखता था।

इन स्थानों पर की थी चोरी
प्रेस वार्ता में एएसपी आकाश मरकाम खैरागढ़ के एसडीओपी दिनेश सिन्हा, घुमका थाना प्रभारी गोपाल बैस, साइबर सेल के द्वारिका प्रसाद लावत्रे की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि चोरो ने बालोद के अर्जुन्दा ग्राम में एक कच्चा घर का ताला तोडक़र घर की आलमारी में रखे 5 पत्ती मंगलसूत्र, चांदी के करधनी, 2 जोड़ी पायल, बिछिया व साढ़े चार हजार रूपये नगदी की चोरी की थी। डोंगरगांव क्षेत्र मानपुर ग्राम में पहले एक गांव में भी कच्चा मकान का ताला तोडक़र पांच पत्ती सोने का मंगलसूत्र एक जोड़ी पायल, चांदी की बिछिया तथा 7 हजार नगद की चोरी की थी। तीन माह पहले सुकुलदैहान के आगे ग्राम कसारी में सूने घर का ताला तोडक़र सोने का आई रिंग एक जोड़ी, सोने का मंगलसूत्र 7 नग, एक जोड़ी चांदी का लच्छा, दो जोड़ी चांदी की बिछिया तथा की पैड मोबाइल की चोरी की थी। सोमनी थाना के ग्राम परसबोड़ तथा फूलझर में भी सोने-चांदी के जेवर नगदी चोरी किये थे। छुईखदान क्षेत्र के ग्राम भूलाटोला तथा चिचोला के एक पक्के मकान में सूने पन का फायदा उठाकर सोने-चांदी के जेवल सहित नगदी पर हाथ साफ किया था। 29 जुलाई को चोरो ने सोमनी थाना के ग्राम फुलझर सहित उसी दिन दोपहर को परसबोड़ के सूने मकान में चोरी की थी। यहां से भी लम्बा हाथ मारकर सोने-चांदी के जेवर व नगदी दस हजार रूपये पार किया था। एसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है तथा अन्य मामलों के सम्बंध में पुछताछ व अग्रिम कार्यवाही हेतु 2 आरोपियों को पुलिस रिमांड में लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here