Home समाचार आजाद चौक में अतिक्रमण की बाढ़, यातायात संबंधी बढ़ी परेशानी

आजाद चौक में अतिक्रमण की बाढ़, यातायात संबंधी बढ़ी परेशानी

41
0
image description

वार्डवासियों ने खोला मोर्चा… आज अधिकारियों को सौपेंगे ज्ञापन

राजनांदगांव (दावा)। शहर के हृदय स्थल आजाद चौक में अतिक्रमण की बाढ़ है। लोग अपनी दुकाने सडक़ तक फैला कर बड़े मजे से कारोबार कर रहे है। इससे चौक में यातायात सम्बंधी परेशानी बढ़ गई है। इस रोड में दुकाने सडक़ तक आ जाने के कारण इधर से गुजरने वाले लोगों व वाहन सवारों को यातायात जाम का शिकार होना पड़ रहा है। लोग जाम में फंस कर छट पटाते रह जाते है। इस तरह की स्थिति को देखते हुए आजाद चौक के जागरूक जनों ने आजाद चौक में व्याप्त अवैध कब्जे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आजाद चौक के रहवासी आज सोमवार 5 सितम्बर को कलेक्टर एसपी सहित नगर निगम आयुक्त व यातायात प्रभारी को ज्ञापन सौपने जा रहे है।

समस्त पीडि़त वार्डवासी एवं दुकानदारों ने जिसमें महावीर जैन, रमेश गुप्ता, बृजेश गुप्ता, शैलेष आदि दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर है कहा गया है कि वार्ड क्रं. 39 एवं 38 आजाद चौक, तेलीपारा, गौशाला रोड में दुकानदार अवैध तरीके से सामान बाहर निकाल कर अवैध निर्माण कर तथा पार्किंग कर रैलिंग लगाकर आवागमन बाधित कर रहे है जिसके कारण आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती है। कुछ मकान मालिकों द्वारा अवैध अतिक्र्रमण कर रोड को घेर लिया गया है। इस तरह आजाद चौक में चौतरफा अवैध कब्जों की बाढ़ है … जो कि शहर के बीच कलंक का एक धब्बा साबित हो रहा है।

ऐतिहासिक महत्व का चौक
बता दे कि वर्तमान में आजाद चौक गणेशोत्सव समिति द्वारा चौक में भगवान गणेश की मनोहारी प्रतिमा स्थापित की गई है। वन-जंगलों का रूप देते हुए गुफा वाली स्थल सजावट झांकी भी बनाई गई है जिसे देखने लोगों की भीड़ है। आजादी के समय यहां बड़े-बड़े नेताओं के भाषण हुआ करती थी देश के जाने माने कवि यहां आयोजित कवि सम्मेलन में शिरकत करते थे। आजादी की लड़ाई में यहां आने वाले स्वात्रत्यं वीरों व कवि/ साहित्यकारों की प्रमुख भूमिका रही इसलिए यह स्थान ऐतिहासिक महत्व होने के कारण आजाद चौक के नाम से जाना जाता है। ऐसे स्थान विशेष पर अतिक्रमण का जाल फैलना व अवैध कब्जों की भरमार होना निश्चय ही चिंतनीय विषय है। यातायात की दृष्टि से यह स्थान लोगों के आवागमन के लिए भारी परेशानी का कारण बना हुआ इस महत्वपूर्ण स्थल से जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने के लिए कमर कस चुके पीडि़त वार्डवासी व व्यापारीजन आज सम्बंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर अवैध कब्जा करने वालों का नाजायज कब्जा हटाने व अपने दुकान से बाहर सामान निकाल कर व्यापार करने वाले व्यवसायियों का सामान जब्त करने की मांग करने जा रहे है। पीडि़त जनों द्वारा स्थानीय प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि यदि तीन दिन के भीतर अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आजाद चौक में चक्का जाम करने के लिए बाध्य होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here