Home समाचार दिल्ली-हरियाणा सहित 30 जगहों पर छापेमारी, मनीष सिसोदिया बोले- ‘सिर्फ परेशान करने...

दिल्ली-हरियाणा सहित 30 जगहों पर छापेमारी, मनीष सिसोदिया बोले- ‘सिर्फ परेशान करने की कोशिश’

42
0

आबकारी नीति में हुए गड़बड़ी और घोटालों को आरोपों के बीच सीबीआई की जांच जारी है। इस बीच प्रवर्तन निदेशालय की ओर से बड़ा एक्शन सामने आया है। ईडी ने एक दो नहीं बल्कि 30 जगहों पर एक साथ इस मामले में छापेमारी की है।

नई दिल्ली

दिल्ली की आबकारी नीति में हुए घोटाले का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में सीबीआई की ओर से जारी कार्रवाई के बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। एक्साइज पॉलिसी में गड़बड़ी को लेकर अब प्रवर्तन निदेशालय ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। इसी कड़ी में मंगलवार को इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट की ओर से एक साथ 30 जगरों पर छापेमारी की गई है। बताया जा रहा है कि, ये छापेमारी दिल्ली के कई स्थानों समेत हरियाणा में भी की जा रही है। ईडी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, ये सर्च ऑपरेशन आबकारी विभाग में फर्जीवाड़े को अंजाम देने वालों और बिचौलियों के यहां की जा रही है। वहीं ईडी की इस कार्रवाई को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि, सिर्फ परेशान करने की कोशिश की जा रही है।

Delhi Excise Policy ED Raids 30 Places Including Delhi And Haryana Manish Sisodia Reaction

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा ये छापेमारी अलग-अलग राज्यों और शहरों में की जा रही है। इनमें हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद प्रमुख रूप से शामिल हैं। जबकि महाराष्ट्र तक भी इस आबकारी नीति की आंच पहुंच चुकी है। माया नगर मुंबई में कई ठिकानों पर ईडी ने रेड मारी है।

इसके अलावा पंजाब, उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों के 30 से ज्यादा लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here