जोंधरा
क्षेत्रीय ग्रामीण पिछले 15 सालों से गुंडरदेही-उमरवाही मार्ग के चौड़ीकरण की मांग शासन से करते आ रहे हैं। बावजूद इसके ना तो शासन-प्रशासन ने जनता के मांगों की सुध ली और ना ही किसी जनप्रतिनिधि ने इस मार्ग के नवीनीकरण को लेकर सजगता ही दिखाई। मजबूर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने इस बार विधानसभा चुनाव में मतदान का ही बहिष्कार करने का मन बना लिया है।
उमरवाही के समाजसेवी लक्ष्मी चंद जैन ने कहा कि खुज्जी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम गुंडरदेही से उमरवाही मार्ग का चौड़ीकरण व डामरीकरण नहीं किया गया तो डेढ़ साल बाद होने वाले विस चुनाव में क्षेत्रीय ग्रामीण इस बार मतदान का बहिष्कार करेंगे। वर्तमान में सड़क की स्थिति इतनी जर्जर हो चुकी है कि गिट्टी बोल्डर पूरे मार्ग में ही उखड़ चुके हैं।
मजबूर होकर राहगीरों को इस मार्ग को पार करना ही पड़ता है। गुंडरदेही से उमरवाही की दूरी मात्र 12 किलोमीटर है और उक्त मार्ग राजनांदगांव व बालोद जिले को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क है। खुज्जी विस के अंतिम छोर पर उमरवाही ग्राम बसा है जिसके आसपास करीब 30-35 ग्राम आते हैं।
एक वाहन को पार होते तक करते हैं इंतजार
सड़क में नाले की तरह बह रहे पानी से सड़क के ना सिर्फ बीचों बीच बल्कि दोनों किनारों में गड्ढे बन गए हैं। एक चार पहिया वाहन यदि गुजर रहा हो तो दूसरे मार्ग से आ रही चार पहिया वाहन को कुछ दूर में रोक कर पहले वाली गाड़ी को पार करने का इंतजार करना पड़ता है। समाजसेवी लक्ष्मीचंद जैन, उमरवाही सरपंच गोरी बेगम, बरबसपुर सरपंच रूपेश साहू, गिदर्री सरपंच चंद्रकला चौरे, जोंधरा सरपंच सुरेंद्र मेश्राम, बड़गांव सरपंच चतुर सिंह नेताम, समाजसेवी लक्ष्मीचंद जैन सड़क चौड़ीकरण की मांग की है।