छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि ये आक्रामकता, हिंसा और गुंडागर्दी हमारी भारतीय संस्कृति का हिस्सा नहीं है. हमारे ऋषि-मुनियों ने यह सिद्ध करके बताया कि हमारी संस्कृति ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेलफोटो : सोशल मीडिया
नई दिल्ली/रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर हमला बोला है. उन्होंने हिंदूवादी संगठन पर प्रहार करते हुए कहा कि उनका (आरएसएस) हिंदुत्व कहां से आया है? वे किस संप्रदाय का पालन करते हैं? वे किस भगवान या देवी को मानते हैं? उन्होंने आगे कहा कि इन संस्थानों को पैदा हुए अभी सौ साल भी नहीं हुए हैं. 1925 में आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) आए. उन्होंने कहा कि क्या इसके पहले भारत में हिंदू नहीं थे?
हिंसा भारतीय संस्कृति का हिस्सा नहीं
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि ये आक्रामकता, हिंसा और गुंडागर्दी हमारी भारतीय संस्कृति का हिस्सा नहीं है. हमारे ऋषि-मुनियों ने यह सिद्ध करके बताया कि हमारी संस्कृति ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की है. यानी पूरी वसुंधरा ही हमारा परिवार है. ये वो लोग हैं, जो बताने वाले कि तू-तू है, मैं-मैं हूं. ये वो लोग हैं, जो मानवों से घृणा करते हैं. ये लोग मनुष्यों को पशु-पक्षि से भी नीचे का दर्जा देने वाले लोग हैं. ये वो लोग हैं, जिन्होंने गांधी जी की हत्या की.
सौ साल पहले क्या भारत में हिंदू नहीं थे?
उन्होंने आगे कहा कि सौ साल पहले इनका जनम नहीं हुआ. विश्व हिंदू परिषद के जनम हुए कितना दिन हुआ. उन्होंने कहा कि आरएसएस 1925, विश्व हिंदू परिषद 1925… सौ साल. उसके पहले भी हिंदू थे? हिंदू एक ऐसा मैकेनिज्म हैं, जिसमें सबको पचा लेने की क्षमता है. इसलिए हजारों साल बाद भी हमारे देश का अस्तित्व है, सभ्यता का अस्तित्व है और संस्कृति का अस्तित्व है. बहुत सारी संस्कृति इसमें मिला है.
दो दिन में 71 आदिवासियों की मौत का आंकड़ा कहां से आया
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यहां लंबी दरार पड़ गई है. आरएसएस से बिना पूछे यहां सारी नियुक्तियां हो गई. इसीलिए उन्हें(जेपी नड्डा) को यहां तलब किया गया था, जिसके कारण नड्डा जी का संतुलन बिगड़ गया था. इसीलिए उन्होंने कहा कि 2 दिन में 71 आदिवासियों की मौत हो गई. ये कहां से आंकड़ा आ गया.
Ads by