Home समाचार Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में और 2 नये जिले, चुनाव के पहले...

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में और 2 नये जिले, चुनाव के पहले सीएम बघेल ले रहे हैं बड़े फैसले

116
0

छत्तीसगढ़ के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध में बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को दो नये जिलों मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर तथा सक्ती के गठन को मंजूरी दी.

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले यहां कांग्रेस की सरकार कई ऐसे फैसले ले रही है जो यहां के लोगों की पुरानी मांग रही है. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को राज्य में दो नये जिलों के गठन को मंजूरी दक दी है. इसके साथ ही राज्य में अब जिलों की कुल संख्या 33 हो चुकी है. छत्तीसगढ़ के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध में बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को दो नये जिलों मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर तथा सक्ती के गठन को मंजूरी दी. यहां चर्चा कर दें कि सीएम बघेल के करीब चार साल के शासनकाल में राज्य में छह नये जिलों, 85 नयी तहसीलें, अनेक अनुविभाग तथा उप तहसीलों का गठन किया गया है.

पत्थलगांव को करना होगा इंतजार

इससे पहले 15 अगस्‍त 2021 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य में चार नए जिलों तथा 18 नई तहसीलों के गठन का ऐलान किया था. आपको बता दें कि झारखंड से सटे जशपुर जिले के पत्थलगांव को जिला बनने की मांग कई वर्षों से की जा रही है. हालांकि अभी पत्थलगांव को जिला बनाने के लिए और इंतजार करना होगा. कुछ महीने पहले खुद सीएम बघेल इस इलाके का दौरा कर चुके हैं और यहां के लोगों की समस्‍या सुन चुके हैं.

SC, ST, OBC विभाग

गौर हो कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अगले साल यानी 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस चुके हैं. इस क्रम में छत्तीसगढ़ सरकार ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़़ा वर्ग के कल्याण एवं विकास के लिए अलग-अलग विभागों के गठन का फैसला पिछले दिनों लिया गया था. इन फैसलों को आगामी चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो खास फैसला लिया है उसमें ओलंपिक खेल प्रमुख है. उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल ने राज्य में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ में स्थानीय और पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में नयी पहल से लोगों को लाभ होगा.

Facebook
Twitter
email
copy

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here