सीएम भूपेश बघेल ने झारखंड में चल रहे सियासी उथल पुथल को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी राज्य में हॉर्स ट्रेडिंग कर रही है. एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक राजभवन से लिफाफा नहीं खुल रहा है. ऐसी स्थिति में दोनों पार्टियों ने अपने विधायकों को सुरक्षित रखने का फैसला किया है
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल.फाइल फोटो.
श्री बघेल हिमाचल प्रदेश रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर तंज करते हुए कहा कि जब कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र के विधायक कोे दूसरे पार्टी के लोग उठा कर ले गये, उस समय इनकी बोलती क्यों बंद थी. ये चुप क्यों थे. उस समय उन्हें बोलना चाहिए था कि यह हमारी पार्टी के लोग हैं. गठबंधन के लोग है. इसमें तकलीफ क्यों हो रही है. इनकी तकलीफ है कि यही है कि विधायकों को वहां खुला छोड़ देना था, ताकि खरीद-फरोख्त हो सके.
रायपुर में फ्रीडम एट मिडनाइट पढ़ रहे हैं सुदिव्य :
रायपुर गये झारखंड के विधायक अलग-अलग अंदाज से समय काट रहे हैं. झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार अपने साथ फ्रीडम एट मिडनाइट लेकर गये हैं. इसके लेखक डोमिनीक लापिएर और लैरी कॉलिन्स हैं. भारत की आजादी, पाकिस्तान विभाजन से लेकर तमाम बातें इस पुस्तक में हैं. विधायक ने बताया कि समय का सदुपयोग करते वह होटल में पुस्तक पढ़ रह हैं. अमूमन पुस्तक पढ़ने का समय नहीं मिलता. पर रायपुर में हैं तो अपने कमरे में पुस्तक पढ़ कर समय का उपयोग कर रहे हैं.
अपने राज्य में ही सुरक्षित नहीं हैं विधायक : आलमगीर आलम
अपने ही राज्य में अपने विधायक सुरक्षित नहीं है, इस कारण से उन्हें लेकर सुरक्षित स्थान रायपुर जाना पड़ा. गुरुवार को कैबिनेट की बैठक है. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए हमलोग आये हैं. हमारे साथ मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता व बादल भी आये हैं. उक्त बातें मंत्री आलमगीर आलम ने बुधवार को रायपुर से रात 9.10 रांची लौटने के बाद एयरपोर्ट में पत्रकारों से कही.
उन्होंने कहा कि लोटस ऑपरेशन के डर से हमलोग सुरक्षित स्थान पर चले गये थे. जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या आपलोग कैबिनेट की बैठक के बाद फिर से रायपुर लौट जायेंगे तो उन्होंने कहा कि यह वक्त बतायेगा.
लगातार काम कर रहे हैं :
उन्होंने कहा कि हमलोग लगातार काम कर रहे है. कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आये हैं. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमने देखा तुमने देखा क्या देखा.. इस का खुलासा हम आराम से करेंगे.वर्तमान राजनीतिक हालात पर राज्यपाल का मौन रहना बड़ा कारण है
रांची : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि झारखंड में भाजपा हॉर्स ट्रेडिंग कर रही है. पश्चिम बंगाल में तीन विधायक पकड़े गये थे. अभी जिस प्रकार से चर्चा चल रही है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर चुनाव आयोग से राजभवन के पास कोई पत्र आया है. लेकिन एक सप्ताह हो गया है, राजभवन से लिफाफा ही नहीं खुल रहा है. ऐसी स्थिति में झारखंड की दोनों पार्टियों (झामुमो व कांग्रेस) ने अपने विधायकों को सुरक्षित रखने का फैसला किया है. दोनों पार्टियों के सभी विधायक छत्तीसगढ़ आये हैं. इनका स्वागत है.