Home समाचार खून में सनी सहायक प्राध्यापक की लाश मिलने से इलाके में मचा...

खून में सनी सहायक प्राध्यापक की लाश मिलने से इलाके में मचा हडकंप, पुलिस कर रही जांच

43
0

आंशका जताई जा रही है कि हत्या कर लाश को पुल के नीचे फेंक दिया गया है। मृतक के परिजनों ने इस मामले में जांच की मांग की है। वहीं लाश मिलने की खबर से पुल के आस पास लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुल के नीचे एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली है। मौके का मुआयना करने वालों की मानें तो मामला हत्या का लग रहा है। मगरलोड विकासखंड के मेघा से मोहदी मार्ग पर मिली इस लाश के मसले को सुलझाने के लिए फिलहाल मगरलोड पुलिस जांच में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह मेघा बाहरा पुल पर मृतक के भाई ने ही उसकी लाश देखी और मगरलोड थाने को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही कुरूद SDOP अभिषेक केसरी के साथ पूरी टीम मौके पर पहुंच गई। जांच में पता चला कि मृतक करेली छोटी गांव का हीराधर साहू, पिता- भूखन लाल साहू है। जो नगरी छीपली कॉलेज में अतिथि सहायक प्राध्यापक के रूप में काम कर रहा था।

घटना स्थल पर बाइक, हेलमेट सुरक्षित पड़ा हुआ मिला है। आंशका जताई जा रही है कि हत्या कर लाश को पुल के नीचे फेंक दिया गया है। मृतक के परिजनों ने इस मामले में जांच की मांग की है। वहीं लाश मिलने की खबर से पुल पर लोगों का जमावड़ा लग गया। जिसके चलते कुछ देर तक वहां आवागमन प्रभावित हुआ।

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here