Home समाचार सो रहे बुजुर्गो के साथ हाथियों ने किया कुछ ऐसा, पूरे गाँव...

सो रहे बुजुर्गो के साथ हाथियों ने किया कुछ ऐसा, पूरे गाँव में पसरा दहशत का माहौल

38
0

हाथियों के दल ने एक महिला सहित दो लोगो को बेरहमी से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. ग्रामीणों ने बताया की पिछले 5 दिनों से हाथियों ने इलाके में आतंक मचाया हुआ है. बता दें की कोरिया जिले से आये 10 हाथियों का दल प्रेम नगर इलाके में उत्पात मचाया हुआ है. हाथी इलाके के दर्जनों घरो को तोड़ चुके है. साथ ही फसलो को भी बर्बाद कर रहे है.

सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. हाथियों के कारण आस पास के ग्रामीणों का जीवन अस्त व्यस्त हो चूका है. हाल ही में खबर मिली की हाथियों के दल ने एक महिला सहित दो लोगो को बेरहमी से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. ग्रामीणों ने बताया की पिछले 5 दिनों से हाथियों ने इलाके में आतंक मचाया हुआ है. बता दें की कोरिया जिले से आये 10 हाथियों का दल प्रेम नगर इलाके में उत्पात मचाया हुआ है. हाथी इलाके के दर्जनों घरो को तोड़ चुके है. साथ ही फसलो को भी बर्बाद कर रहे है.



नींद ले रही बुजुर्ग पर किया हमला
वन विभाग के मुताबिक 70 वर्षीय मनबोध ओने घर में सो रहा था तभी रात 12 बजे हठी ने उसपर हमला कर दिया. हालाँकि बुजुर्ग ने भागने की कोशिश की पर वह हाथियों के चपेट में आ गया और मारा गया. ऐसा ही दूसरा मामला जनार्दन पुर से सामने आया है रविवार सुबह 5 बजे एक बुजुर्ग महिला अपने घर में सो रही थी तभी हाथियों का दल वहां आया और महिला को मौत के घाट उतार दिया. वन विभाग लागतल ग्रामीणों को सावधान कर रहे है की हाथियों के पास जाना खतरे से खाली नहीं है. इन दोनों मामलो से ग्रामीण काफी आक्रोशित है.

शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
वन विभागके द्वारा लगातार सलाह दी जा रही है की घरों में रहे, जंगल से लगे घरों में ना रहे. इन दोनों मामलो में घर जंगले के एकदम करीब थे. घटना की जानकारी होते ही पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पपर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतक के परिवार को 25,000 रूपए की सहायता भी दी गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here