पूछा-क्या जब-जब चुनाव होगा, तब-तब बनाएंगे जिला और तहसील ?
राजनांदगांव(दावा)। जिला पंचायत सदस्य एवं डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय भाजपा नेता राजेश श्यामकर ने घुमका को तहसील नहीं बनाए जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि क्षेत्रीय विधायक भुनेश्वर बघेल की निष्क्रियता और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की वादाखिलाफी के कारण घुमका तहसील बनने से वंचित रह गया। विधायक बघेल और मुख्यमंत्री के इस भेदभाव पूर्ण रवैये से क्षेत्र की जनता में आक्रोश व्याप्त है, जिसका खामियाजा आगामी चुनाव में कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा।
श्री श्यामकर ने कहा कि घुमका क्षेत्र के ग्रामीण लंबे समय से घुमका को तहसील बनाने की मांग करते आ रहे हैं। किंतु क्षेत्रीय विधायक भुनेश्वर बघेल की निष्क्रियता और उदासीनता के कारण क्षेत्र की जनता को निराश होने पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी घुमका को पूर्ण तहसील का दर्जा दिलाने लगातार प्रयास करते आ रहे हैं, किंतु क्षेत्रीय विधायक द्वारा क्षेत्र की जनता की महत्वपूर्ण मांग को राजनीतिक नजरिए से देखने के कारण ग्रामीणों को इससे वंचित होना पड़ रहा है। विधायक बघेल द्वारा सत्ता सरकार रहते हुए क्षेत्र की जनता की मांगों को पूरा नहीं कराया जाना उनकी कार्यशैली और उदासीनता को दर्शाता है। भाजपा नेता श्री श्यामकर ने कहा कि जिले के पूर्व प्रभारी मंत्री मो. अकबर द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान घुमका को पूर्ण तहसील का दर्जा दिलाने का वादा किया गया था, किंतु वह भी लालीपॉप साबित हुआ। हाल ही में राज्य शासन द्वारा नवगठित जिलों में नई तहसीलों की घोषणा की गई है, लेकिन घुमका को लंबे समय से तहसील बनाने की मांग को पूर्ण न कर विधायक भुनेश्वर बघेल और कांग्रेस सरकार ने क्षेत्र की जनता से खुलेआम विश्वासघात कर साबित कर दिया है कि उन्हें सिर्फ चुनाव जीतने के लिए ही कोई घोषणा करना है। श्री श्यामकर ने सवाल किया कि कांग्रेस के विधायक और उनकी सरकार क्या जब-जब चुनाव होगा, तब-तब जिला और तहसील बनाने की घोषणा करेंगे? उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक और कांग्रेस सरकार को इस वादाखिलाफी और खुलेआम विश्वासघात का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।