Home समाचार अग्रसेन जयंती महोत्सव पर आज म्युजिकल अंताक्षरी

अग्रसेन जयंती महोत्सव पर आज म्युजिकल अंताक्षरी

39
0

राजनांदगांव (दावा)। अग्रसेन जयंती महोत्सव अग्रसेन भवन में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। जयंती महोत्सव कार्यक्रम के अर्तगत प्रतिदिन अग्रवाल महिला मंडल एवं अग्रवाल नवयुवक मंडल द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। जिसमें बड़ी संख्या में अग्र बंधु उत्साह पूर्वक ले रहे है। अग्रसेन जयंती महोत्सव कार्यक्रम में आज सबसे रोचक प्रतियोगिता म्युजिकल अंताक्षरी दोपहर 4.30 बजे अग्रसेन भवन में आयोजित है। कार्यक्रम के प्रभारी लक्ष्मण लोहिया एवं श्रीमती वर्षा अग्रवाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता ओपन वर्ग के लिए है। जिसमें युवक-युवती एवं महिलाएं भी भाग ले सकती है। सभी भाग लेने वाले प्रतिभागी को एक मौका अवश्य दिया जावेगा।
अग्रवाल महिला मंडल की श्रीमती संजीता सुरेश अग्रवाल, सुमन विवेक अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को आयोजित प्रतियोगिता सास मेकअप करो में श्रीमती वंदना सुरज लोहिया ने प्रथम, संध्या शिवशंकर लोहिया ने द्वितीय, पनीर के मीठे व्यंजन बनाओं में नेहा संकेत जिंदल ने प्रथम, मनीषा शिवराज अग्रवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह सुरभी प्रतियोगिता में श्रीमती सोनल लोकेश अग्रवाल एवं एक मिनट गेम प्रतियोगिता में श्रीमती प्रिती मनीष लोहिया प्रथम, श्रीमती रिची सौरभ अग्रवाल ने बाजी मारी।
अग्रवाल नवयुवक मंडल के राहुल लोहिया, गौरव अग्रवाल ने बताया कि आज आयोजित प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे जोडी दौड (जुनि.) प्रथम आरूष अग्रवाल व स्पर्श अग्रवाल, द्वितीय जस व अर्णव अग्रवाल, जोडी दौड ़(सीनियर) वैभव अग्रवाल व कृष्णा लोहिया प्रथम, तान्या व वैभवी अग्रवाल द्वितीय, म्युजिकल चेयर (जुनि.) प्रथम प्रियल रूगंटा, द्वितीय हितांश अगव्राल, म्युजिकल चेयर (सीनियर) मेघा उत्सव अग्रवाल प्रथम उदित रौनक अग्रवाल द्वितीय, बोरा दौड (जुनि.) आरूष लोकेश अग्रवाल प्रथम, द्वितीय स्पर्श अग्रवाल एवं मटका फोडो (जुनि) में हितांश दिपक अग्रवाल प्रथम एवं सीनियर प्रतियोगिता में कृष्णा लोहिया प्रथम, वैभव अग्रवाल द्वितीय स्थान में रहकर बाजी मारी।
आज की प्रतियोगिताएं
अग्रवाल महिला मंडल द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में आज बुधवार को भजनों की अंताक्षरी दोपहर 3 बजे से एवं अग्रवाल नवयुवक मंडल द्वारा म्युजिकल अंताक्षरी प्रतियोगिता दोपहर 4.30 बजे अग्रसेन भवन में आयोजित है। अग्रवाल सभा के उपाध्यक्ष आलोक बिंदल एवं प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि जयंती महोत्सव कार्यक्रम के तहत आगामी 24 सितंबर को आनंद मेला का आयोजन उदयाचल प्रागंण में सांय 6 बजे से रखा गया है। जिसमें सभी वर्ग धर्म जाति के लोग शामिल हो मेले का आंनद उठा सकते है। उक्त जानकारी अग्रवाल सभा के प्रचार-प्रसार प्रभारी लक्ष्मण लोहिया ने एक प्रेस विज्ञप्ती में दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here