Home समाचार काउंसिलिग के अंतिम दिन दिग्विजय में विद्यार्थियों की भीड़ कम

काउंसिलिग के अंतिम दिन दिग्विजय में विद्यार्थियों की भीड़ कम

35
0

राजनांदगांव(दावा)। शहर के दिग्विजय कालेज, सांईस कालेज व कमला कालेज सहित जिले के 11 शासकीय महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को दाखिला देने के लिए आज काउंसलिग प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई इसके चलते आज 20 सितम्बर के अंतिम दिन की काउंसिलिंग में इन कालेजों में विद्यार्थियों को तांता लगा रहा।
शहर के दिग्विजय व कमला कालेज को छोड़ शिवनाथ महाविद्यालय सांइस कालेज सहित ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छुरिया, आमाटोला, लालबहादुर नगर, घुमका, ठेलकाडीह, सोमनी के अलावा अन्य महाविद्यालयों में सीटे रिक्त होने के चलते उक्त काउंसिलिंग प्रक्रिया के तहत विद्यार्थियों को दाखिला दिया गया। इसी तरह निजी विद्यालयों में भी दाखिला लेने के लिए भारी भीड़ रही।
बता दे कि शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में पहले से ही सीटे फूल हो चुकी थी केवल एस.टी. का कुछ सीटें बची होने के कारण यहां गिनती के ही विद्यार्थी आए जिन्हें सीटे दे दी गई है। दिग्विजय महाविद्यालय के रजिस्ट्रार दीपक परगनिया ने बताया कि कालेज में बीए के 550 सीट, बी.कॉम के 500 सीट तथा बी.एस. के 700 सीटे थी इसमें मैथ्स आदि भी है पहले से भर चुका था इसलिए एसटी कोटे की रिक्त सीटे के लिए जो बच्चे आए उन्हें उक्त सीटे दे दिया गया है। इसी तरह कमला कालेज में एम.एस.सी. के तीनों भर चुके थे केवल बी.कॉम फस्र्ट, बीएससी फस्र्ट एवं बीएससी की कुछ सीटे खाली थी। लेकिन इसमें दाखिला के लिये विद्यार्थियों ने रूचि नहीं दिखाई। इसके चलते कालेज में दाखिला के लिए ज्यादा बच्चे आए ही नहीं। कमोवेश यही हालत सांइस कालेज के रहे।
प्रवेश के लिए मेरिट को प्राथमिकता
ज्ञात हो कि 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में शत्-प्रतिशत विद्यार्थियों के उत्तीर्ण होने पर वर्ष 2022-23 की प्रवेश प्रक्रिया में मेरिट को प्राथमिकता दी गई, जिसके आधार पर ही विद्यार्थियों को बीए. बी.कॉम, बीएससी सहित अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिला दिया गया। 10 सितम्बर तक प्राचार्य की अनुमति से रिक्त सीटों में दाखिला देने के बाद अब कुलपति की अनुशंसा पर विद्यार्थियों को दाखिला दिया जा रहा है। वही एसटी, एससी की सीटे रिक्त होने के कारण 50 से 55 प्रतिशत अंक पाने वाले विद्यार्थियों को भी काउंसिलिंग के आधार पर दाखिला दिया जाना था जिसकी अंतिम तिथि 20 सितम्बर रही। बता दे कि उक्त प्रक्रिया केवल शासकीय महाविद्यालयों में ही नहीं निजी महाविद्यालयों में भी कुलपति की अनुशंसा पर रिक्त सीटों पर दाखिला दिया जा रहा है। दाखिले के अंतिम दिन शहर के दिग्विजय कालेज कमला कालेज में काउंसिलिग के माध्यमसे दाखिला के लिए एससी, एसटी वर्ग की सीटों के लिए विद्यार्थियों की काफी कम उपस्थिति देखी गई है। बताया जाता है कि विद्यार्थियों ने दाखिला हेतु रूचि नहीं दिखाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here