Home समाचार इंटेक द्वारा क्विज कॉम्पीटिशन आयोजित

इंटेक द्वारा क्विज कॉम्पीटिशन आयोजित

35
0

खैरागढ़ (दावा)। बुधवार को इंडियन नेशनल ट्रस्ट ऑफ आर्ट एन्ड कल्चरल हेरिटेज राजनांदगांव खैरागढ़ चेप्टर द्वारा प्रश्न – उत्तरी कार्यक्रम विवेकानंद हायर सेकंडरी स्कूल खैरागढ़ में आयोजित किया गया. कार्यक्रम प्रभारी अजय दुबे ने जानकारी दी की खैरागढ़ शहर के आठ हाई स्कूलों के विद्यार्थी, जो की प्रत्येक स्कूल से दस, लगभग अस्सी विद्यार्थीयों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. प्राचार्य बृजेश श्रीवास्तव ने जानकारी दी की कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यअतिथि सचिन बघेल पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं केंद्रीय जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष, वह कार्यक्रम की अध्यक्षता, क्षेत्र के वरिष्ठ साहित्यकार व जनकवी जीवन यदु ने की. विशेष अतिथि के तौर पर शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता पंडित मिहिर झा व डॉ. आनंद वर्गीस, कनवीनर खैरागढ़ राजनांदगांव चैप्टर के सानिध्य में सम्पन्न हुआ. अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित व सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम का शुभआरम्भ किया.
मुख्यअतिथि ने इंटेक जैसी संस्थाओं द्वारा किये जाने वाले कार्यों की सराहना की व अध्यक्ष जीवन यदु द्वारा पौराणिक विरासत से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराई. इंटेक का इतिहास व कार्यप्रणाली के संबंध में कनवीनर डॉ. आनंद वर्गीस ने जानकारी प्रदान की. प्रतियोगिता का शुभआरम्भ प्रश्न पत्र वितरित कर अस्सी विद्यार्थियों को आधे घंटे के समय में हल करने दिया गया. प्रथम चार स्थान पर आए प्रतिभागियों को आठ मौखिक प्रश्नउत्तरी द्वारा चयनित किया गया. जिसमें प्रथम स्थान प्रवीण वर्मा एवं कुणाल यादव जो विवेकानंद हायर सेकंडरी स्कूल के के कक्षा सातवीं व आठवीं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. जे. मोहन व आशीष युसुफ ने किया. समस्त कार्यक्रम का मंच संचालन राजनांदगांव के वरिष्ठ अधिवक्ता अमलेन्दु हाजरा ने किया. अंत में सभी छात्रों को निष्ठान वितरण कर प्राचार्य द्वारा आभार प्रगट किया गया. इस अवसर पर इंटेक खैरागढ़ चैप्टर के सदस्य डॉ. मकसूद, वीणा रहंगडाले, हूमन वैष्णव व अन्य शालाओं से आए प्राध्यापकगण उपस्थित थे. प्रश्नउत्तरी कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किये छात्रों को अगले महीने रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में भाग लेंगे.उक्त जानकारी इंटेक के प्रसार मंत्री अशोक श्रीवास्तव बालाजी द्वारा दी गयी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here