Home समाचार अछोली में नवाज खान द्वारा खाद गोदाम का भूमि पूजन

अछोली में नवाज खान द्वारा खाद गोदाम का भूमि पूजन

50
0

डोंगरगढ़ (दावा)। विकासखंड के सेवा सहकारी समिति अछोली एवं छिपा में मुख्य अतिथि नवाज खान जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि भावेश अध्यक्ष जनपद पंचायत डोगरगढ़, नरेंद्र वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगढ़, पुष्पा गौकरण वर्मा, जिला पंचायत सदस्य, चुमन दास साहू जिला कांग्रेस संयुक्त महामंत्री, मनीषा टूमेश नेताम सरपंच आछोली, फिरंगी राम पटेल, ओमप्रकाश लिल्हारे सरपंच छिपा, लता साहू ब्लॉक कांग्रेस महिला अध्यक्ष, रूपेश वर्मा ब्लॉक कांग्रेस सचिव, योधनदास साहू, घनश्याम साहू पटेल, गोपी महोबिया समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति अछोली, गोवर्धन वर्मा सेवा सहकारी समिति छिपा की उपस्थिति में 25.56 लाख की लागत से खाद गोदाम का भूमि पूजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले मुख्य अतिथियों के स्वागत के साथ किया गया तत्पश्चात विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर भूमि पूजन का कार्य किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि नवाज खान ने अपने भाषण में पूर्ववर्ती सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा जी पूर्ववर्ती सरकार ने पूरे राज्य में महज 6 नया सेवा सहकारी समिति ही बनाए थे लेकिन हमारी सरकार हमेशा से किसान हितैषी कार्य करती रही है और किसानों के मांग के अनुसार महज राजनांदगांव जिले में ही 43 में धान खरीदी केंद्र खोल दिए दिवाली के त्यौहार को देखते हुए धान खरीदी से पहले ही 15 अक्टूबर को धान खरीदी की तीसरी किस्त किसानों के खाते में डालने की बात भी कही और भाजपा समर्थित केंद्र सरकार हल्ला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा का विदोहन कर रही है जिसके चलते कई यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया गया है जिससे कि हमारे डोंगरगढ़ राजनांदगांव के ग्रामीण क्षेत्रों से दूरदराज कार्य करने के लिए जाने वाली आज बेरोजगार हो गए हैं और केंद्र सरकार केवल अंबानी और अडानी के कोयले से भरी मालगाड़ी प्राथमिकता दे रही है जिसके चलते छत्तीसगढ़ में आवा गमन के साधन बाधित हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here