Home समाचार नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी निजामाबाद से गिरफ्तार

नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी निजामाबाद से गिरफ्तार

36
0

राजनांदगांव(दावा)। पुलिस चौकी मोहारा क्षेत्र की नाबालिग युवती को बहला-फूसला कर अन्यत्र भगा ले जाने व उसके साथ लगातार शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने निजामाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि गत 2 फरवरी को पुलिस चौकी मोहारा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी की नाबालिग पुत्री 1 फरवरी की दरमियानी रात से घर से बिना बताए कही चली गई है। इस पर गुम इंसान में मामला दर्ज कर पतासाजी शुरू की गई उक्त घटना के सम्बंध में पुलिस के आला अधिकारियों को सूचना दिये जाने उपरांत एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, एएसपी संजय महादेवा एसडीएम (डोंगरगढ़), के.के. पटेल निरीक्षक, सुरेन्द्र स्वर्णकार व थाना प्रभारी डोंगरगढ़ के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उप-निरीक्षक राधा बोरकर के नेतृत्व में आपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत नाबालिग की खोज में पुलिस जुट गई। इस दौरान उन्हें पता चला कि आरोपी द्वारा नाबालिग को लांजी जिला बालाघाट से निजामाबाद ले गया है। गठित टीम द्वारा निजामाबाद पहुंचकर विकास एकुलकर उर्फ विक्की पिता सुनील एकुलकर 21 वर्ष निवासी सिंघोला थाना लांजी (बालाघाट) से 20 सितम्बर को बरामद किया गया। आरोपी के चंगुल से निजात मिलने के बाद नाबालिग युवती ने बताया कि घटना की दरमियानी रात विकास एकुलकर द्वारा उसे शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसला कर उसे लांजी व निजामाबाद ले गया। जहां वह उसे अपने साथ रखकर लगातार शारीरिक संबंध बनाते रहा। प्रकरण में आरोपी विकास के खिलाफ धारा 366, 376 (2)(ढ) व 4-5(ठ) 6 पाक्सो एक्ट जोड़ा जाकर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल की सीखचों के पीछे भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here