Home समाचार आज गंज लाइन में प्रसिद्ध गायक कलाकार सुनील सिहोरे का जगराता

आज गंज लाइन में प्रसिद्ध गायक कलाकार सुनील सिहोरे का जगराता

78
0

राजनांदगांव (दावा)। गंज लाइन दुर्गा उत्सव समिति द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी क्वांर नवरात्रि पर्व पर पूरे विधि-विधान से मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना हर्षोल्लास के साथ की गई। गंज लाइन दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने बताया कि इस साल माताजी की मूर्ति की स्थापना के दो दशक होने पर बाजे-गाजे व आतिशबाजी के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में मुहल्लेवासियों ने उत्साहित हो शोभायात्रा में शामिल हुए। इसी कड़ी में माता जी के कृपा एवं आशीर्वाद से इस साल मातारानी का जगराता कार्यक्रम कराया जाना सुनिश्चित हुआ है जिसमें प्रसिद्ध ‘शंकर भोला भंडारी’ गायक कलाकार मास्टर सुनील सिहोरे जी का कार्यक्रम कराने का सर्वसम्मति से लिया गया। समिति के अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने बताया कि विगत दो साल से जिले सहित देशभर में कोरोना संक्रमणकाल के चलते लॉकडाउन लगा रहा जिसके चलते हर वर्ग ने लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में रहे तथा कोई भी सांस्कृतिक आयोजन इस दौरान नहीं हुए। अब जबकि कोरोना संक्रमण नहीं है तब गंज लाइन दुर्गा उत्सव समिति द्वारा लोगों की मांग पर यह जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। श्री जैन के अनुसार भजन सम्राट सुनील सिहोरे देवकर वाले का जगराता आज दिनांक 29 सितंबर दिन गुरुवार को रात्रि आठ बजे से आरंभ है। गौरतलब हो कि सुनील सीहोर जी ने शंकर भोला भंडारी जैसे सुपर हिट भजनों से भक्तजनों के बीच अपनी विशेष पहचान बनाई है। सूर्यकांत जैन ने बताया कि जगराता में माता जी के भजनों के साथ-साथ माता के विभिन्न स्वरूपों को झांकी के माध्यम से प्रस्तुति दी जाएगी जोकि भक्तजनों के लिए आकर्षण का केंद्र होगी। माताजी के जगराता के आयोजन को लेकर आयोजन समिति के सम्मानित संरक्षकदल के मार्गदर्शन यह कार्यक्रम आयोजित है। जगराता के आयोजन को लेकर सभी सदस्यगण सहित युवा वर्ग में काफी उत्साह का माहौल है। सूर्यकांत जैन ने बताया कि जगराता में महिलाओं के बैठने की विशेष व्यवस्था कि गई है। श्री जैन ने बताया कि जगराता में आए समस्त श्रध्दालु-भक्तजनों के लिए आयोजन समिति द्वारा जलपान की व्यवस्था रखी गई है। गंज लाइन दुर्गा उत्सव समिति के सभी संरक्षकदल,सक्रिय सदस्यों एवं पदाधिकारियों युवासाथियों सहित मोहल्लेवासियों ने जिले सहित शहरवासियों से जगराता कायक्रम में अपनी गरिमामय उपस्थिति देकर माता के जगराता कार्यक्रम को सफल बनाने तथा माता के आशीर्वाद लाभ लेने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here