खैरागढ़ (दावा)। संगीत नगरी जिला खैरागढ़ – छुईखदान – गंडई में ंनवरात्रि पर्व के दूसरे दिन से तुरकारी पारा स्थित उत्तम बाड़ा मे युवा टीम के व्दारा भव्य रास गरबा 2022 का आगाज मंगलवार 27 सितंबर से मां भगवती आदिशक्ति की विधिविधान से पूजा अर्चना व आरती कर शुरू हुआ। नेशनल कांग्रेस वर्कर्स कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष नदीम मेमन के संयोजन में युवा टीम के नेतृत्व में 27 से 29 सितंबर तक गरबा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हर दिन बेस्ट ड्रेस, बेस्ट गरबा, बेस्ट जोड़ी का अवार्ड दिया जायेगा। आयोजन से जुड़े यतेंद्रजीत सिंह ने बताया कि गरबा में भाग लेने के लिये कोई शुल्क नहीं है। पहले दिन की शुरुआत विधि विधान से माता रानी की पूजा कर की गयी। इसके उपरांत माता के जयकारों से परिसर गूंज उठा और गरबा की शुरूआत हुई।
आकर्षक रोशनी से सजे परिसर में डीजे पर जब गुजराती गरबा गीत बजे तो हर कोई गरबा रास करता नजर आया। आकर्षक ड्रेस में सजे नगरवासी जमकर गरबा खेलते दिखे। पहले ही दिन आयोजन स्थल खचाखच भरा नजर आया। कोई ग्रुप में गुजराती गीतों पर गरबा कर रहा था तो कोई दोस्तों के साथ गरबा खेलता नजर आया। इस अवसर पर राजा सोलंकी, खिलेन्द्र वर्मा, प्रशांत सहारे, मनोहर सेन, राहुल राजपूत, विश्वजीत सिंह, खुमेश रजक, यतीश सिंहा, सूरज देवांगन, याशीन खान, धनराज सूर्यवंशी, पटवा, श्रेयांसी सिंह, खुशी परमार,शीतल सिंह, श्रेष्ठ सिंह मोनू, वसीम मेमन, नुपूर राय, डिंपल राय, सृष्टि मक्कड़ सहित बड़ी संख्या में युवक युवतियां उपस्थित रहे।