Home समाचार क्वांर नवरात्रि पर कौडुटोला बैरागी भेड़ी दुर्गा जी स्थापना एवं ज्योत प्रज्वलित...

क्वांर नवरात्रि पर कौडुटोला बैरागी भेड़ी दुर्गा जी स्थापना एवं ज्योत प्रज्वलित में शामिल हुए लक्की भाटिया

51
0

अम्बागढ़ चौकी(दावा)। खुज्जी विधानसभा के ग्राम कौडुटोला, बैरागी भेड़ी पहुंचे जगजीत सिंह भाटिया ने कहा कि अत्यंत की हर्ष का विषय कि आज हम सब के बीच माता दुर्गा जी की स्थापना एवं ज्योत प्रज्वलित हो रहे है। नवरात्रि में हमें माता रानी के नव रुपो के दर्शन प्राप्त होते है। प्रथम दिवस माता जी की शैल पुत्री (हेमवती)पार्वती के रूप में माना जाता है, आज माता रानी के स्थापना कर ज्योति कलश प्रज्वलित की जाती है।
आज से हिंदू नव वर्ष प्रारंभ होता है, नवरात्रि के नव दिनों तक अनंत धार्मिक आयोजन होते है। मातारानी का जगराता, उपवास, धर्म के प्रति आस्था एवं हर्ष उल्लास का माहौल प्रत्येक गांव देखने मिलता है। प्रत्येक गांव में माता शीतला के दरबार में अखंड ज्योत प्रज्वलित होते है। और मनोकामना की प्राप्ति होती है। यह ये समय है, कि हम अपने अवगुणों को त्याग कर सतगुण और सदाचार के मार्ग पर चलते है। नवरात्रि के नौ दिन नव देवी स्वरूप नौ कन्याओं का भोज अपने निवास स्थान पर कराते है। और उनसे आशीर्वाद की प्राप्ति करते है। मुझे आप सभी के के बीच सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मां जगत जननी अम्बे जगदम्बे सभी की मनोकामना पूर्ण करें। उक्त कार्यक्रम में अध्यक्षता परमिला नेताम (सरपंच), गयादास साहू, ज्ञानेश्वर साहू, धन्नूराम साहू, हेतराम साहू, मानिकराम (ग्राम पटेल), गौरी शंकर गुरले (किसान मोर्चा अध्यक्ष), चुनुराम साहू, लक्ष्मण कुमार, भंवर सिंह, सीताराम साहू (सचिव) एवं बैरागीभेड़ी से पूरन लाल साहू, राजकुमार सहारे उक्त कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here