Home समाचार राज इम्पीरियल में बिखर रहा गरबा के रंग

राज इम्पीरियल में बिखर रहा गरबा के रंग

39
0

राजनांदगांव (दावा)। नवरात्रि पर्व पर लायंस इंटरनेशनल सिटी राजनांदगांव द्वारा राज इम्पीरियल होटल में आयोजित गरबा उत्सव में रोजाना एक से बढ़ कर रंग बिखर रहे है। गरबा गु्रप द्वारा प्रतिदिन स्पेशल लाइट, इफेक्ट, डीजे के स्पेशल साउंड सिस्टम सहित अलग-अलग थीम पर नृृत्य प्रदर्शन करते हुए लोगों का दिल जीत लिया जा रहा है। उनके प्रदर्शन पर रोजाना अतिथियों के हाथों स्पेशल गिफ्ट व पुरस्कार प्रदान किया जा रहा। गरबा चेयर मेन राजा माखीजा ने बताया कि रात्रि के दूसरे दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर के पूर्व महापौर व पार्शनाथ जैन समाज के अध्यक्ष नरेश डाकलिया थे। वही विशेष अतिथि के रूप में मौजूद दिल्ली के निर्मल थवरानी, पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना, अमित पंजवानी, समाजसेवी श्रीमती शारदा तिवारी, दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष अशोक झांझरी, ला. रीटा पुजारा आदि द्वारा मातारानी की पूजा-अर्चना कर गरबा नृत्य की शुरूआत की गई। फिर तो मातारानी की शान में गरबा नृत्य करने वालों की टोली नृत्य के लिए टूट पड़ी। बाजे-गाजे सहित डीजे के सुमधुम धुन में पैतरे बदल-बदल कर गरबा प्रेमी अपने सम्मोहक नृत्य से लोगों का दिल जीत लिया। उनके साथ आगत अतिथि भी अपने आप को ठुमकने से रोक नहीं सके, मौहोल में सब पर गरबा का रंग छाया रहा।
इस दौरान गरबा स्थल पर उपस्थित लायन रीजन चेयरमेन बृजकिशोर सुरजन, चेयरमैन राजा माखीजा, लायन अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, को-चेयरमैन संजय सिंगी, वरिष्ठ लायन उमेद कोठारी, ला. संतोष लोहिया, नंदलाल पंजवानी, नरेश तेजवानी, संजय तेजवानी, अजय लोहिया, ला. ताहिरा अली, ला. शोभा चौरसिया, ला. कंचन चौबे, ला. शोभा शर्मा, ला. प्रकाश सांखला, ला. पार्षद राणू जैन, ला. अशोक पवार, ला. रतनदीप अरोरा, ला. रमेश गुप्ता, मनोज गुप्ता आदि ने गरबा प्रेमियों का खासा उत्साह वर्धन किया। रोजाना रात्रि के 8.30 बजे से 11.30 बजे तक चलने वाले इस मनोहारी गरबा उत्सव में श्रेष्ट प्रदर्शन करने वाले गु्रप डास में देवांशी ठक्कर को प्रथम, सपना पोरवाल को द्वितीय, आस्था देवांगन को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा मुकेश शर्मा को बेस्ट गरबा के लिए जीया व जियाना पंजवानी, मनीष शुक्ला आदि भी पुरस्कृत किये गये।
सांत्वना पुरस्कार पाने वालों में साक्षी झा, अनीता सोनी, पूनम शर्मा, संजना सोनी, कोमल सायवनी, हेतल रितिका फोगवानी, बबली तेजवानी, करिश्मा आकांक्षा सिंह, आयुष झा, खुशबू, दीपिका ठाकुर व प्रतिमा शर्मा के नाम प्रमुख है। गरबा नृत्य के निर्णायक नीरज पब्लिक स्कूल की स्वाति मानेक रही। लायनेस श्रीमती ताहिरा अली, ला. शोभा चौरसिया, ला. कंचन चौबे, ला. प्रकाश सांखला, ला. पार्षद राणू जैन आदि ने गरबा प्रेमियों का खासा उत्साह वर्धन किया। रोजाना रात्रि के 8.30 बजे से 11.30 बजे तक चलने वाले इस मनोहारी गरबा उत्सव में श्रेष्ट प्रदर्शन करने वाले गु्रप डास में देवांशी ठक्कर को प्रथम, सपना पोरवाल को द्वितीय, आस्था देवांगन को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा मुकेश शर्मा को बेस्ट गरबा के लिए जीया व जियाना पंजवानी, मनीष शुक्ला आदि भी पुरस्कृत किये गये। सांत्वना पुरस्कार पाने वालों में साक्षी झा, अनीता सोनी, पूनम शर्मा, संजना सोनी, कोमल सायवनी, हेतल रितिका फोगवानी बबली तेजवानी, करिश्मा आकांक्षा सिंह आयुष झा, खुशबू, दीपिका ठाकुर व प्रतिमा शर्मा के नाम प्रमुख है। गरबा नृत्य के निर्णायक नीरज पब्लिक स्कूल की स्वाति मानक रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here