Home समाचार सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है केंद्र सरकार...

सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है केंद्र सरकार : सांसद पांडेय

39
0

० केंद्रीय संचार ब्यूरो रायपुर के त्रिदिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी का भव्य आगाज
० रैली से अमृत महोत्सव, जागरूकता स्टॉल से दिया सुपोषण माह का संदेश

डोंगरगढ़ (दावा)। योजनाओं का लाभ लेने के लिए उसके बारे में जानना जरूरी है. यदि हम किसी योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में जानते हैं तो उसका बखूबी लाभ ले सकते हैं. इसीलिए सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए प्रतिबद्ध भारत सरकार द्वारा आप लोगों को जागरूक करने के लिए भव्य चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. ये बातें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक कार्यालय रायपुर द्वारा मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट मोटल प्रांगण में ‘सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के आठ साल’ विषय पर आयोजित भव्य मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी के उद्घाटन के दौरान राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय ने कही. इससे पहले केंद्रीय संचार ब्यूरो रायपुर के कार्यालय प्रमुख शैलेष फाये ने सभी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया व चित्र प्रदर्शनी के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. कार्यालय प्रमुख ने बताया कि प्रदर्शनी स्थल पर आगामी तीन दिनों में विविध प्रकार की जागरूकता प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. जिसके विजेता प्रतिभागियों को समापन के अवसर पर पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा.
योजनाओं को जरूर जानें
इस अवसर पर मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि यह बढिय़ा मौका है कि लोग मंदिर में दर्शन करने के साथ-साथ केंद्र सरकार की योजनाओं को भी जान पाएंगे. उन्होंने सभी से योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक जानकारी लेने की अपील की.
अवलोकन कर ली जानकारी
त्रिदिवसीय चित्र प्रदर्शनी में ‘सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 8 साल’ विषयक विविध जानकारियों के अलावा, आजादी क्वेस्ट गेम से जुड़ी जानकारियों को प्रदर्शित किया गया है.यहां आजादी क्वेस्ट गेम को डाउनलोड करने के तरीके एवं खेलने के बारे में भी जानकारी दी गई है. सांसद संतोष पांडेय ने द्वीप प्रज्वलन के उपरांत पूरे प्रदर्शनी का बारीकी से अवलोकन कर जानकारी ली.
प्रति. से जागरूकता प्रसार
इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा विषय संबंधित जागरूकता प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की सहभागिता रही. सुपोषण जागरूकता प्रश्नमंच में प्रतिभागियों का उत्साह देखते बना. जागरूकता प्रतियोगिता के तहत 29 सितंबर को निबंध व भाषण का आयोजन किया जाएगा. प्रतिभागी तीनों दिन स्वेच्छा से देशभक्ति गीत-संगीत की प्रस्तुति दे सकेंगे.
प्रदर्शनी स्थल पर सुपोषण जागरूकता स्टॉल
महिला एवं बाल विकास विभाग डोंगरगढ़ के सहयोग से प्रदर्शनी स्थल पर सुपोषण जागरूकता स्टॉल लगाया गया है. जिसमें छत्तीसगढ़ के स्थानीय व्यंजन से किस प्रकार सुपोषण की पूर्ति हो सकती है, इसकी जानकारी प्रस्तुत किए गई है. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सुपोषण के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी प्रदर्शित की गई है. महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्मिकों द्वारा लोगों को पोषण माह के बारे में बताया जा रहा है.
गीत-संगीत रैली से अमृत महोत्सव का संदेश
चित्र प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद सांसद संतोष पांडेय व अन्य अतिथियों ने आजादी का अमृत महोत्सव व सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पर केंद्रित जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में स्थानीय स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी, एनएसएस वॉलेंटियर्स, एनसीसी कैडेट्स ने उत्साह से सहभागिता की.रैली के माध्यम से जागरूकता प्रसार किया गया. वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पंजीकृत लोक-कलाकारों द्वारा गीत-संगीत के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here