Home समाचार अविश्वास प्रस्ताव में एक तरफा मत देकर पंचों ने सरपंच को पद...

अविश्वास प्रस्ताव में एक तरफा मत देकर पंचों ने सरपंच को पद से बर्खास्त किया

60
0

डोंगरगढ़/कलकसा (दावा)। शहर से 5 किलोमीटर की दूरी पर डोंगरगढ़ – खैरागढ़ मुख्य मार्ग पर स्थित कलकसा ग्राम पंचायत के सभी 13 निर्वाचित पंचों ने, जिसमें उपसरपंच भी शामिल है, एक तरफा मत देकर अविश्वास प्रस्ताव में सरपंच को परास्त किया. कुछ दिन पूर्व सभी पंचों ने एसडीएम के समक्ष उपस्थित होकर सरपंच कृष्ण कामड़े पर निर्माण कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव का आदेश प्रदान करने से संबंधित ज्ञापन सौंपा था. जिस पर 29 सितंबर को मतदान हुआ.
अविश्वास प्रस्ताव की बात सामने आते ही सरपंच द्वारा ग्राम के रोजगार सहायक नरोत्तम कुंजाम व पूर्व सरपंच अशोक साहू पर पैसे के लेनदेन को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए, शिकायत पत्र थाना प्रभारी, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी डोंगरगढ़ के नाम जारी किए जाने की बात सामने आई है. इस पत्र में श्री कामड़े ने पत्र में उनसे दुव्र्यवहार करने व मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का आरोप रोजगार सहायक व पूर्व सरपंच पर लगाते हुए लिखा है कि यदि वहां आत्महत्या जैसा कदम उठा लेता है तो इसकी सारी जवाबदारी इन लोगों की होगी इनसे मुझे जान माल का खतरा है.
लाखों की देनदारी व लेनदारी की बात शिकायत पत्र में कहीं गई है
पूर्व सरपंच श्री कामड़े ने लेनदारी के संबंध में बताया कि सांडीडीह में सीसी रोड निर्माण की शेष राशि 3 लाख 11 हजार 400 सौ, चैन फेंसिंग कार्य का साढ़े तीन लाख रुपए, 15 वे वित्त के निर्माण का एक लाख 54 हजार रुपए शासन प्रशासन से लेना बाकी है. वही ग्राम सडीडीह में बनाए गए सीसी रोड का गुप्ता हार्डवेयर को एक लाख, राजकुमार साहू कलकसा को दो लाख, चैन फेंसिंग कार्य का नरेंद्र वर्मा को 1 लाख, कमलेशवर वर्मा को डेढ़ लाख रुपए देना बाकी है.
सभी 13 पंचों ने सरपंच के खिलाफ मतदान किया
ग्राम पंचायत कलकसा में सरपंच कृष्ण कामड़े के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के दौरान ग्राम पंचायत के उप सरपंच सहित सभी पंचों ने सरपंच के खिलाफ मतदान किया. 29 सितंबर को अविश्वास प्रस्ताव का चुनाव कराया गया. निर्वाचन अधिकारी के रूप में तहसीलदार,राजू पटेल, पंचायत इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ठाकुर के द्वारा निर्विघ्न चुनाव संपन्न कराया गया. इसके पूर्व तहसीलदार द्वारा पंचायतीराज अधिनियम के तहत निर्वाचन की नियमावली की जानकारी देते हुए उपस्थित सदस्यों को अपनी अपनी बात रखने का मौका दिया गया. मतदान के दौरान सरपंच कृष्ण कामंडे को सिर्फ अपना एक वोट मिला, शेष 13 पंचों का एकतरफा अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मुहर लगाई गई..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here