Home समाचार भीमपुरी मिडिल में गणित विषय का पढ़ाई नहीं, और ले रहे है...

भीमपुरी मिडिल में गणित विषय का पढ़ाई नहीं, और ले रहे है त्रैमासिक परीक्षा, ऐसे में कैसे होगा बेहतर शिक्षा दीक्षा

61
0

(दिनेश साहू)
बाजार अतरिया/खैरागढ़ (दावा)। भीमपुरी मिडिल स्कूल में एक अजोबोगरीब मामला सामने आया है. जिस शिक्षक का गणित विषय के लिए व प्रधान पाठक के लिए प्रमोशन हुआ है. वे अभी तक पदभार ग्रहण नहीं किया है. जानकारी के मुताबिक गणित विषय के आधी अधूरी कोर्स के बीच 26 सितंबर से त्रैमासिक परीक्षा ली जा रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भीमपुरी के मिडिल स्कूल में गणित विषय का पद खाली था, जिसके लिए परमानंद चंदेल जोरातराई संकुल समन्वयक का प्रमोशन हुआ. जिसको भीमपुरी के मिडिल स्कूल में गणित विषय विद्यार्थियों को पढ़ाया जाना है. लेकिन परमानंद चंदेल द्वारा लापरवाही पूर्वक ना तो आज तक प्रधान पाठक का पदभार ग्रहण किया है और ना ही स्कूल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. वही मामले को लेकर उनसे बात करने पर बताया कि स्वयं संकुल समन्वयक होना एवं जाति प्रमाण पत्र जांच के लिए जोन प्रभारी होने की वजह से क्लास नहीं लेने का हवाला दिया जा रहा है. वहीं मामले को लेकर पालकगण लगातार शिक्षक परमानंद चंदेल एवं बीईओ महेश भूआर्य को बार-बार गणित विषय का अध्यापन नहीं होने की जानकारी दी गई। लेकिन अभी तक गणित विषय का अध्ययन नहीं कराया गया और ना ही खैरागढ़-छुईखदान-गंडई नया जिला में पदस्थ जिम्मेदार अधिकारी द्वारा किसी भी प्रकार का कोई ठोस कार्रवाई किया गया। पाठकों को बता दें कि 26 सितंबर से बच्चों का त्रैमासिक परीक्षा संचालित हो रही है आने वाले समय में अर्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा भी होना है। लेकिन गणित विषय के अध्ययन बच्चों को नहीं कराया जा रहा है. जिससे बच्चों का भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है. बीईओ महेश भुआर्य को उनके दूरभाष पर उनका पक्ष जानने +919425550042 हमारे प्रतिनिधि ने संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनके द्वारा फोन कॉल रिसीव नहीं किया गया।

बीईओ के स्कूलों में सुपरविजन नहीं, शिक्षक कर रहे मनमानी
नया जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई बनने के बाद भी से शिक्षा विभाग के स्कूलों में शिक्षक अपने मनमानी कर रहे हैं. वही खैरागढ़ बीईओ महेश भुआर्य द्वारा ब्लाक के स्कूलों मे ठीक से सुपरविजन नही कर पा रहे है. जिसके चलते शिक्षकों के हौसले बुलंद हैं वहीं शिक्षकों के आने जाने का समय का भी ठिकाना नहीं है ऐसे में शिक्षा विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है। भीमपुरी के मिडिल स्कूल का मामला लंबे समय से बीईओ को जानकारी दे दिया गया है बावजूद अभी तक उनके कान में जूं तक नहीं रेंग रही है. लगातार बाजार अतरिया क्षेत्र में स्कूलों का हाल बेहाल लोगों को नजर आ रहा है जिसको लेकर शिकायतें भी की जाती हैं लेकिन खैरागढ़ शिक्षा विभाग कुंभकरणीय की नींद में है और इनके साए में शिक्षक मनमानी कर रहे है।

क्या कहते हैं शिक्षक एवं पालकगण
गणित विषय का पद खाली था जिसके आधार में परमानंद चंदेल का प्रधान पाठक के पद में प्रमोशन हुआ है जिसको गणित विषय पढऩा है लेकिन आज तक एक भी दिन गणित का क्लास नहीं लिया गया है और न ही प्रधानपाठक का चार्ज लिया।
– देवशरण शोरी प्रधान पाठक

जोरातराई संकुल समन्वयक एवं जाति प्रमाण पत्र आवेदन जांच कार्य का जोन प्रभारी होने की वजह से वर्तमान में भीमपुरी मिडिल स्कूल में शिक्षण कार्य के लिए समय नहीं मिल पा रहा है।
– परमानंद चंदेल संकुल समन्वयक जोरातराई

परमानंद चंदेल संकुल समन्वयक के पद में हैं जिसे भीमपुरी स्कूल में गणित विषय का क्लास लेना है जिसको लेकर ग्रामीण व मेरे द्वारा बार-बार बोलने के बावजूद उन्हें क्लास लेने में रुचि नहीं और न ही आज तक स्कूल में झांकने पहुंचे है वही बीईओ महेश भुवार्य को भी मामले की जानकारी दे दिया गया है उसके बाद भी उनके द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है।
– सरुप वर्मा उपसरपंच भीमपुरी

परमानंद चंदेल मिडिल स्कूल भीमपुरी में प्रधान पाठक होने के बावजूद आज तक स्कूल में उन्हें देखा नहीं गया है स्कूल में गणित विषय उनके द्वारा पढ़ाया जाना है लेकिन आज तक एक भी क्लास बच्चों को नहीं पढ़ाया गया है।

देवकुमार सेन पालक भीमपुरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here