Home समाचार मां बम्लेश्वरी के भक्तों ने निकाली भव्य चुनरी यात्रा

मां बम्लेश्वरी के भक्तों ने निकाली भव्य चुनरी यात्रा

60
0

डोंगरगढ़ (दावा)। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर मां बम्लेश्वरी के भक्तों के द्वारा 41 फीट लंबी चुनरी यात्रा निकाली गई. यात्रा दुर्गा मंदिर से संकल्प के साथ विधि विधान से पूजन अर्चन कर प्रारंभ हुई. जिसमें माता के भक्तों द्वारा बाजे गाजे के साथ रथ में मां दुर्गा व मां काली के रूप का भक्तो को दर्शन देते विराजमान रही माता के भक्त माताएं बहने झूमते जयकारे लगाते नजर आए.
माता रानी के भक्तों ने बताया यह आयोजन धर्म नगरी में 3रां वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण रहा जिसमें बड़ी संख्या में माताएं बहन व युवा वर्ग उपस्थित रहे. यह आयोजन आने वाले वर्षों में और भव्य रूप से मनाया जाएगा. आयोजन में मुख्य रूप से साउंड यूनियन डोंगरगढ़, शक्ति वाहिनी समिति, मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति, श्री हनुमान भक्त युवा समिति, अनुविभागीय अधिकारी, एसडीओपी, थाना प्रभारी का विशेष सहयोग रहा.
भक्तों ने किया चुनरयात्रा का भव्य स्वागत
मारुति नंदन भक्त समिति द्वारा बुधवारी पारा द्धारा भव्य स्वागत कर खीर का प्रसाद भक्तों को वितरण किया गया, साथ ही जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नवीन अग्रवाल के द्वारा चुनरी यात्रा का स्वागत कर मां दुर्गा काली की महाआरती कर फलाहारी प्रसाद का वितरण किया गया.
यात्रा नगर के मुख्य मार्गो में पढऩे वाली मंदिरों में भी भक्तों ने श्रृंगार व चुनरी चढ़ाई जिसमें संतोषी माता मंदिर, दुर्गा माता मंदिर, शीतल मंदिर, छोटी मां बम्लेश्वरी मंदिर प्रांगण पहुची ततपश्चात भक्तों ने मां को चुनरी और श्रृंगार चढ़ाया व बड़ी मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर नगर की खुशहाली की कामना की व प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग का आभार व्यक्त किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here