Home समाचार छग-महाराष्ट्र बॉर्डर पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ : सी-60 कमांडोज ने एक माओवादी को...

छग-महाराष्ट्र बॉर्डर पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ : सी-60 कमांडोज ने एक माओवादी को किया ढेर

40
0

राजनांदगांव (दावा)। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर गुरुवार की शाम पुलिस और नक्सलियों के जबरदस्त मुठभेड हुई। इस मुठभेड में सी-60 के जवानों ने एक माओवादी को ढेर कर दिया है।
बताया जा रहा है कि जवान अब भी घटना स्थल पर मौजूद हैं। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है। मामला गढ़चिरौली जिले का है। जानकारी के मुताबिक, जिले के दामरंचा जंगल में नक्सलियों की उपस्थित की सूचना पर बुधवार को जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया था। सी-60 कमांडोज के जवान जैसे जी दामरंचा और कापेवंचा के जंगल में पहुंचे तो माओवादियों ने उन पर फायरिंग कर दिया।
जवाबी कार्रवाई में जवानों ने एक माओवादी को ढेर कर दिया है। फिलहाल शव को भी बरामद कर लिया गया है। हालांकि, मारे गए माओवादी की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। जवान अब भी मौके पर ही मौजूद हैं। जब जवान लौटेंगे तब ही ज्यादा जानकारी मिल पाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here