Home समाचार बेटा निकला चोर : माता-पिता की खून-पसीने की कमाई से जमा 4...

बेटा निकला चोर : माता-पिता की खून-पसीने की कमाई से जमा 4 लाख रुपये को बेटे ने छुपाया

196
0

गंडई-पंडरिया (दावा)। केसीजी जिले में एक घर के ऊपर छत पर बने कोठी के भूसे में रखे 4 लाख रुपयों की चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। माता-पिता के खून पसीने की कमाई को उनके अपने ही बेटे ने चोरी कर छुपा दिया था। आरोपी बेटे के पास से पुलिस ने रकम को बरामद कर लिया गया है। मामला गंडई थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, बिरनपुर कला में घर के ऊपर छत पर बनी कोठी के भूसे में रखे 4 लाख रुपये के चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने पकड़ लिया है। बिरनपुर कला निवासी अवधराम साहू ने गंडई थाना में रिपोर्ट लिखवाया था कि कि, उसने कुछ सालों में उत्पादन किये अनाज को बेचकर उसने 4 लाख जमा किये थे। अपने बदमाश बेटे के डर में उन पैसों को उसने घर के दूसरी मंजिल में रखे भूसा के अंदर स्टील डिब्बे में छुपाकर रख दिया था। बीते गुरुवार को दूबारा पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी बेटे ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
पैसों को कोठे की लकड़ी में छुपाया
31 साल सुरेश कुमार उसने 19 सितम्बर को अपने ही घर से करीब शाम 4 बजे चोरी कर लिया था। चोरी के कुछ दिन पहले 3-4 दिनों से काम मे नहीं जा रहा था। इसी बीच घर में खोजबीन कर रहा था, घर के लोगों के खेत चले जाने के बाद पैसा को निकाल कर पेट में बनियान में रखकर मवेशी कोठे में ले गया और कोठे के लकड़ी में छुपा कर रख दिया था।
आरोपी बेटे ने अपना गुनाह कबूला
अगले ही दिन पति-पत्नी दोनों ससुराल चले गए थे। जब दोनों वापिस आये उसी दिन उसकी माँ जब छत पर गई तब उसे पता चला कि उनके खून पसीने के कमाई चोरी हो गई है। इसके बाद पुलिस में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद लडक़ा डर कर पैसों को कोठे से निकाल कर स्टील के डिब्बे में वापस उसी जगह रख दिया था। पूछताछ में आरोपी बेटे ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
आरोपी आदतन घर में चोरी कर शराब में खर्च कर दिया करता था। उसकी शादी हो चुकी है और उसके 3 बच्चे हैं, वह ड्राइवरी काम करता है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कोर्ट में भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here