राजनांदगांव(दावा)। नवरात्रि पर्व पर राज इम्पीरियल होटल में लायंस क्लब द्वारा आयोजित गरबा उत्सव की धूम बनी हुई है। यहां मनोहाही ढग़ से खेले जा रहे गरबा की चहुँ ओर सतरंगी छटा बिखर रही है। आगत अतिथ्यिों से लेकर महिला व पुरूषों सहित युवक युवतियां व बच्चे भी जमकर गरबा खेल रहे है। जिससे मातारानी का जमकर गुनगान हो रहा है तथा उनकी कृपा प्रसादी भी सबपर बनी हुई है। इससे राज इम्पीरियल का गरबा स्थल धार्मिक भाव से ओत-प्रोत नजर आ रहा है। वहीं उक्त हॉटेल परिसर गरबा के रंग में सराबोर हुआ जा रहा है। नवरात्रि में गरबा उत्सव की मस्ती चहुं ओर छा रही है। नवरात्रि पंचमी के दिन रास गरबा उत्सव के मुख्य अतिथि बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के पूर्व उपाअध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख व जिले के कलेक्टर डोमन सिंह थे। उनके साथ एडीएम सी एल मारकण्डे व डिप्टी कलेक्टर खेमलाल वर्मा व एसडीएम अरूण वर्मा सहित तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता अपनी फेमली सहित डॉ. चौधरी उपस्थित थे। आगत अतिथियों द्वारा नवरात्रि पंचमी की अतिष्ठात्री देवी माँ स्कंदमाता की पूजा-अर्चना की गई तथा ज्योति प्रज्जवलन कर गरबा उत्सव का शुभांरभ किया गया।
इस दौरान लायंस संरक्षक पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफनाजी, ला सुशील पसारी, ला उमेदचांद कोठारी, ला नंदकुमार अग्रवाल समाजसेवी, महिला लायनेस श्रीमती शारदा तिवारी, शोभा चौरसिया, कंचन चौबे, शोभा शर्मा, ताहिरा अली, निर्मला पसारी, सोभा चौरसिया, शोभा शर्मा, मोना अग्रवाल, ज्योति माखीजा, कृतिका तेजवानी, श्रीमति सदिहा गांजी सहित लायंस क्लब के रीजन चेयरमेन बृजकिशोर सूरजन, गरबा चैयरमैन राजा माखीजा, को-चेयरमेन संजय सिंगी, सचिव प्रकाश साखला, संतोष लोहिया, अशोक पवार, तरनदिप अरोरा मुकेश चौबे, लायंस क्लब के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा आदि ने माता जी के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित कर मातारानी की जय-जयकार के नारे लगाए। इससे समुच वातावरण भक्तिमय हो उठा। इसके बाद तो प्रतिभागियों द्वारा जमकर रासगरबा खेला गया। वह देखने लायक था। मातारानी की भक्ति के साथ उल्लास में डुबे भक्तजन व गरबा टीम द्वारा डीजे के धुन में ऐसे-ऐसे गरबा के पैतरे दिखाए कि लोग दंग रह गये। फ्लस लाइट की चकाचौंध रौशनी व कैमरों में कैंद होती छवि से कोई भी गबर नर्तक बच नहीं पाया।
गरबा टीम हुए पुरस्कृत
लायन गरबा के चेयरमेन राजा माखीजा ने बताया कि शुक्रवार के दिन के गरबा उत्सव में सर्वश्रेष्ट परिधान के लिए पुरूषों में सागर वडेर व हर्षल ठाकुर को तथा महिलओं में मंजूरानी साहू व चन्दा सोनी को गिफ्ट हेम्पर का पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं बच्चों में गिरीश साहू व बादल रंगहाटे सहित भाविका चांदवानी व दीपिका ठाकुर को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह सर्वश्रेष्ट गरबा में गोपाल सोनी व विक्रांत मोहबे तथा निशा वामन सहित हेमा चंद्रवंशी को गिफ्ट हेम्पर से पुरस्कृत किया गया। वहीं बालकों में प्रमेय सेठिया व शौर्य सोनी पुरस्कृत हुए। बच्चों में बेस्ट गरबा के लिए दिव्या साहू, सौम्या तिवारी, अनन्य वासनिक व अर्नव शर्मा को पुरस्कार से नवाजा गया। गरबा उत्सव समिति के कोषाध्यक्ष ला. संतोष लोहिया ने बताया कि सांत्वना पुरस्कारों में कृष्णा रेकवार, विद्या पटेल, सृष्टि पटेल, आरूषि वर्मा, पूजा वैष्णव, अंजली साहू, प्रिया तमेश्वर, पूर्वी यादव, लांची उपाध्याय व शीतल राठौर सहित बच्चों में श्रेया सोनी, जानवी सिन्हा, अन्या जैन, दीया सिन्हा, आरव मोटवानी अनेय मोटवानी, दीपिसा आर्या जैन, तोषी कोटक, रानी सोनी, रिही सिद्धी सिन्हा के नाम शामिल है। निर्णायक में सुश्री स्वाति मानकर व ला. कंचन चौबे रही। इस अवसर पर दिग्विजय नगर अभियान के अध्यक्ष दुष्यंत दास, पार्षद रानु जैन अधिवक्ता एचबी गाजी, राकेश जैन, ला. अशोक तिवारी, नथम कोटडिया, निर्मला पसारी आदि बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे।