Home समाचार युवा कांग्रेस डोंगरगढ़ विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित हुए सौरभ वैष्णव

युवा कांग्रेस डोंगरगढ़ विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित हुए सौरभ वैष्णव

43
0

राजनांदगांव(दावा)। युवक कांग्रेस डोंगरगढ़ विधानसभा ऑनलाईन चुनाव के परिणाम घोषित किये गए है। जिसमे युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हेतु सौरभ वैष्णव 5680 वोट पाकर अध्यक्ष निर्वाचित हुए है। सौरभ वैष्णव 4983 वोट से विजय हुए है। इस चुनाव में डोंगरगढ़ विधानसभा अध्यक्ष हेतु 5 लोगों ने हिस्सा लिया था। जिसमे सौरभ वैष्णव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष हेमचंद यादव 697 वोट, ओंकार प्रसाद वर्मा 88 वोट, भजनू चंदेल 34 वोट के साथ उपाध्यक्ष बने है। वहीं 352 वोट के साथ कृष्णा गुप्ता महासचिव निर्वाचित हुए है। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को विधायक भुनेश्वर बघेल ने बधाई देते हुए कहा की आप सभी युवाओं की आवाज बनकर काम करें, क्षेत्र के विकास में सहभागी बने। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने बधाई देते हुए कहा सभी साथी 2023 चुनाव हेतु अभी से लग जाय। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सौरभ वैष्णव ने सभी विधानसभा के युवा साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की आप सभी ने जो विश्वास कर साथ दिया है। उन पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। हम सब 2023 में पुन: भूपेश-भुनेश्वर बघेल की सरकार बनाने में युवा कांग्रेस महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here