Home समाचार नाबालिग के साथ छेड़छाड़… आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग के साथ छेड़छाड़… आरोपी गिरफ्तार

109
0

राजनांदगांव(दावा)। बसंतपुर थाना में पीडि़ता द्वारा आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ किये जाने के रिपोर्ट लिखाए जाने उपरांत पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना 6 अक्टूबर की बताई जाती है जिसमें राहुल यादव पिता दयानंद 22 वर्ष निवासी क्लब चौक बसंतपुर वार्ड नं. 43 द्वारा पीडि़ता के घर में जबरन घुसकर प्रात: 4 बजे छेड़छाड़ किया गया। बचाव में पीडि़ता द्वारा चिल्लाए जाने पर जान से मारने की धमकी दी गई। बाद में आरोपी फरार हो गया।
बसंतपुर पुलिस ने पीडि़ता के बयान पर आरोपी राहुल यादव के खिलाफ धारा 456, 354 व 354 (क) सहित 506 भादंवि व 8 पाक्सो एक्ट दर्ज कर उसके 506 भादंवि व 8 पाक्सो एक्ट दर्ज कर उसके पतासाजी में जुट गई। इस संबंध में बसंतपुर थाना प्रभारी सी.आर. चन्द्रा द्वारा अपने आला अधिकारियों को तुरंत सूचना दिये जाने उपरांत उनके मार्गदर्शन में एक खोजबीन टीम का गठन किया गया जिसमें पतासाजी किये जाने के उपरांत पता चला कि आरोपी राहुल पीडि़त पक्ष को फंसाने व अपनी गिरफ्तारी से बचने अपने आप को चोटिल कर लिया व इलाज हेतु मेडिकल कालेज हास्पिटल में भर्ती हो गया था जहां से डिस्चार्ज होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। थाने लाकर पूछताछ किये जाने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर ली है। पुलिस द्वारा उसे न्यायिक रिमांड पर जेल की सीखचों के पीछे भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here