Home समाचार युगांतर के दो विद्यार्थी राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में चयनित

युगांतर के दो विद्यार्थी राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में चयनित

124
0

राजनांदगाँव (दावा)। मध्य भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था युगांतर पब्लिक स्कूल के 2 विद्यार्थियों का चयन अंडर 14 व अंडर 17 आयु वर्ग की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इनमें अंडर-14 आयु वर्ग में उज्ज्वल मरकाम तथा अंडर 17 आयु वर्ग में उपेंद्र मरकाम शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि दोनों चयनित खिलाड़ी भाई हैं । ये दोनों भाई बचपन से ही क्रिकेट के अभ्यास साथ करते रहे हैं तथा यह संयोग ही है कि दोनों का इस प्रतियोगिता के लिए एक साथ चयन हुआ। यह विद्यालय के लिए व नगर के लिए गौरव की बात है । राज्य स्तरीय क्रिकेट अंडर 17 दुर्ग ज़ोन की टीम पेंड्रा के लिए 11-10-2022 को रवाना होगी तथा अंडर 14 की टीम बिलासपुर के लिए 25-10-2022 को रवाना होगी , जिसमें यह दोनों भाई युगांतर का प्रतिनिधित्व करते हुए दुर्ग जोन की टीम में शामिल होंगे। संस्था के प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल, चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा सहित युगान्तर परिवार ने इन दोनो भाई को तथा स्पोर्ट्स आफिसर दिनेश प्रताप सिंह, क्रिकेट कोच संतोष यादव को बधाई देते हुए राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन की कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here