राजनांदगांव/छुरिया(दावा)। राज्य सरकार की कथित लापरवाही के विरोध में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा आज दोपहर राजनांदगांव में भी मुंबई-हावड़ा नेशनल हाईवे-53 पर नेशनल हाईवे पर चिचोला में चक्काजाम किया गया. लगभग एक घंटे से अधिक समय तक चले चक्काजाम के चलते नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की समझाईश पर आंदोलन समाप्त किया गया. चिचोला पुलिस चौकी अंतर्गत छुरिया मोड़ पर चक्काजाम किया गया है। यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पुलिस प्रदर्शनकारियों को संभालने की कोशिश कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स पर चढक़र उसे पार करने की कोशिश भी की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आंदोलनरत सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की लापरवाही के कारण उच्च न्यायालय में अनुसूचित जनजाति वर्ग के 32 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया था। आरक्षण के खिलाफ निर्णय आया है. जिसके बाद से ही राज्य में राजनीति अपने चरम पर है। यह समाज के हितों के विरूद्ध है. इसके अलावा बस्तर, सरगुजा और बिलासपुर संभाग के पांचवी अनुसूची क्षेत्रों से स्थानीय भर्ती को समाप्त कर दिया गया है.
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने भूपेश बघेल सरकार की इस आदिवासी विरोधी नीतियों के विरोध में चक्काजाम का आव्हान किया. अनुसूचित जनजाति मोर्चा छत्तीसगढ़ मोर्चा शाखा राजनांदगांव के बैनर तले सर्व आदिवासी समाज ने राज्य सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चक्काजाम किया तथा राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. चक्काजाम की सूचना मिलने पर छुरिया तहसीलदार अनुरिमा टोप्पो, टीआई रामअवतार धु्रवे, चिचोला पुलिस चौकी प्रभारी चेतन चंद्राकर सहित जिला व पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने आंदोलनकारियों को समझाईश दी. इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ. धरना प्रदर्शन और चक्काजाम के दौरान कांकेर सांसद मोहन मंडावी, पूर्व विधायक संजीव शाह, गुंडरदेही के पूर्व विधायक आर.के. राय, पूर्व विधायक विरेन्द्र साहू, देवलाल ठाकुर, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा, जिला महामंत्री दिनेश गांधी, आदिवासी मोर्चा के अध्यक्ष एमडी ठाकुर, खुज्जी के वरिष्ठ नेता चंद्रिका प्रसाद डड़सेना, हिरेन्द्र साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष रविन्द्र वैष्णव, भाजपा महामंत्री संजय सिन्हा, बोधीराम साहू, शेखर भरतद्वाज, कैलाश शर्मा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ललिता कंवर, जिला पंचायत सदस्य राधिका अंधारे, नरसिंह भंडारी, टेकचंद भंडारी, राजेश्वर धु्रवे, मदन नेताम, भाजयुमो अध्यक्ष कांता साहू, नीरज यादव, मोहन मंडावी आदि उपस्थित थे.