राजनांदगांव(दावा)। डोंगरगढ़ के टिकरापारा निवासी रेल्वे कर्मचारियां द्वारा अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई। उक्त कर्मचारी का सुसाईड नोट पुलिस के हाथ लगा है, जिसमें डोंगरगढ़ के कुछ रसुखदारों का नाम आया है, जिनके द्वारा सुदखोरी से परेशान होकर उक्त युवक ने फांसी लगा लेने जैसा कदम उठाया है।
बताया जाता है कि डोंगरगढ़ टिकरापारा निवासी उक्त युवक का नाम विजय नेताम है। उक्त आदिवासी युवक किसी रसुखदार से कर्ज लिया था किन्तु उसके द्वारा कर्ज से कई गुना अधिक रकम वसूलने और प्रताडऩा से वह परेशान था अंतत: उक्त युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानने में आ रहा है कि मृतक द्वारा लिखे कथित सुसाइड नोट में डोंगरगढ़ के कुछ रसूखदारों का जिक्र है। वही एक युवती का नाम भी सामने आ रहा है। जिनके द्वारा वसूली के दौरान उसे बार-बार परेशान किया जाता था। उक्त आदिवासी युवक के आत्महत्या की घटना से आदिवासी समाज भी उद्वेलित हो गया है। इधर पुलिस मृतक द्वारा लिखे गये सुसाइड नोट में लिखे गये नाम और जिक्र किये गये बातों को सार्वजनिक नहीं कर रही। मृतक के सुसाइड नोट को उसके जेब से नहीं बल्कि उसके पडोस में रहने वालों के माध्यम से मिलने की बात कही जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेल्वे कर्मचारी आदिवासी युवक विजय नेताम सुसाइड नोट में अपनी आप बीती की जानकारी देते हुए लिखा है कि 4 साल पहले 3 लाख रूपये कर्ज के एवज में उससे काफी ब्याज की वसूली की गई है, जिससे वह तंग आ गया था। मृतक ने यह भी लिखा है कि उसके पिता द्वारा उक्त कर्ज लिया गया था। जिसे जमा कर दिया गया। इसके बावजूद उक्त रसूखदार के परिवार के लोग रकम वसूली के लिए आए दिन तगादा कर रहे थे।