Home समाचार ईद मिलादुन्नबी पर्व पर निकला जुलूस, एकता और भाईचारे का दिया संदेश

ईद मिलादुन्नबी पर्व पर निकला जुलूस, एकता और भाईचारे का दिया संदेश

34
0

राजनांदगांव (दावा)। ईद मिलादुन्नबी पर्व पर मुस्लिम समाज ने आज शहर में जुलूस निकालकर लोगों को एकता और भाईचारे का संदेश दिया। हुजूर पैगम्बर हजरत साहेब के जन्मदिवस को धूमधाम से मनाने के लिए मुस्लिम समाज के लोगों ने शहर के विभिन्न मार्गों को आकर्षक रूप सजाया था, जहां से मुस्लिम समाज का जुलूस गुजरा। आज इस पर्व के अवसर पर सामाजिकजनों के अलावा जनप्रतिनिधियों ने भी मुस्लिम समाज के लोगों को बधाई दी। जुलूस में मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। जुलूस का स्वागत शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा समेत अन्य कांग्रेसियों ने किया। वहीं अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान ने भी उक्त पर्व पर मुस्लिम समाज के लोगों को पैगम्बर साहब के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान करते लोगों को बधाई दी। मुस्लिम समाज द्वारा निकाली गई जुलूस शहर के बसंतपुर थाना स्थित मस्जिद से निकलकर भारत माता चौक, गंज चौक, लोहारपारा होते हुए मुख्य मार्गों में भ्रमण की । ईद मिलादुन्नबी पर्व के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के घरों में आज खुशियां बिखरी रही। वहीं मुस्लिम समुदाय के लोग एक-दूसरे से गले मिलकर बधाईयां देते नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here