Home समाचार मनीष मिश्रा की एकतरफा जीत, लगातार दूसरी बार बने प्रदेश अध्यक्ष

मनीष मिश्रा की एकतरफा जीत, लगातार दूसरी बार बने प्रदेश अध्यक्ष

65
0

अम्बागढ़ चौकी(दावा)। प्रदेश के सबसे बड़े संघठन छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल तीन वर्ष पूरा होने पर पूरे लोकतांत्रिक प्रक्रिया ढंग से चुनाव सम्पन्न हुआ। जबकि अन्य संगठनों में स्वयंभू ही प्रदेश अध्यक्ष घोषित हो जाते हैं। इस चुनाव में कुल चार उम्मीदवार मैदान में थे। लेकिन मनीष मिश्रा के पिछले तीन साल के कार्यकाल के दौरान संघ के प्रति समर्पण, ईमानदारी, धैर्य, सक्रियता और हमेशा शिक्षक हितों खासकर वेतन विसंगति के मुद्दों को सही मंच पर सही बातों के साथ नेतृत्व का परिणाम है, कि एक लाख नौ हजार शिक्षकों की अगुवाई करने के लिए पूरे प्रदेश के मतदाताओं ने एकतरफा जीत दिलाई है और इस जीत से एक बार प्रदेश के सबसे बड़ी समस्या दूर कराने के लिए मनीष मिश्रा पर पूरा भरोसा किए हैं।
इस जीत के लिए छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई अम्बागढ़ चौकी के ब्लॉक अध्यक्ष देव कुमार यादव, पूर्व प्रांतीय महामंत्री राजकुमार यादव, जिला अध्यक्ष शिवेंद्र यादव, पूर्व प्रांतीय प्रवक्ता विकास मानिकपुरी, ब्लॉक सचिव राजेश्वर साहू सहित पूरी टीम के शिक्षकसाथी तुलसी अंबादे, तामेश्वर साहू, रामकुमार छेदैया, ओमप्रकाश कोड़ापे, द्वारिकाप्रसाद साहू, गणेश बेलचन्दन, विनोद सिन्हा, लीलाधर देवांगन, पवन रामटेके, अभिलेष मेश्राम, राजेंद्र साहू, राजेश साहू, जीतेश ठाकुर, ब्यारसू साहू, भजन साहू, कृपाराम साहू, विजय ठाकुर, शेषसायी साहू, पूर्णिमा यादव, द्रौपती चनाब, ममता साहू, भारती नंदेश्वर, लालिमा यादव, टकेश्वरी कोल्यारे, चित्ररेखा साहू, ज्योति शुक्ला, रेखा निषाद, डुप्ले कौशिक, लक्ष्मीकांत हिरवानी, भास्कर ठाकुर, सोहन कोमरे, जागेश्वर उसेंडी, सुरेंद्र पटेल, दिलीप खरे सहित ब्लॉक के सभी जोन एवं सभी संकुल अध्यक्ष व आम शिक्षक साथियों ने मिश्रा को जीत के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here