राजनांदगांव (दावा)। छुरिया के कल्लूबंजारी के नजदीक सोमवार तडक़े एक तेज रफ्तार मेटाडोर के पेड़ में टकराने से घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक ने राजनांदगांव में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में आधा दर्जन जम्मी हो गए हैं, जिसमें 5 लोगों को गंभीर चोट आई है और दो को हल्की चोंटे पहुंची है।
हादसे की खबर के बाद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने छुरिया थाना अमले को घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने का निर्देश दिया। मौके की भयावह स्थिति देखकर पुलिस अफसर भी अचंभित हो गए। पेड़ में जोरदार टक्कर से मेटाडोर के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद मेटाडोर में सवार सभी को बाहर निकाला गया। जिसमें दो लोगों की 5 घटनास्थल पर मौत हो गई और तीसरे की अस्पताल में मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर दो लोगों की मौत हो गई तथा हर्ष ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं रामचरण, अजय सिन्हा, प्रहलाद गौर, पंडित ठाकुर जस्मी हुए हैं। वहीं पिंटू चंद्रवंशी और फिरोज गोंड को हल्की चोंटे आई है। घायलों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, जिसमें एक युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इस बीच घटनास्थल में पुलिस को घायलों को निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। जोरदार टक्कर मारने के कारण मेटाडोर के सामने का भाग पेड़ से चिपक गया। पुलिस ने किसी तरह घायलों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि मृतक और घायल चिचोला पाटेकोहरा के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।