Home समाचार तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकराने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकराने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

52
0

घटना में गंभीर रूप से जख्मी बहु को रायपुर किया गया रिफर
राजनांदगांव(दावा)।
शनिवार की दोपहर नेशनल हाइवे में आर.के. नगर चौक के समीप कमल मोटर्स के पास घटी सडक़ दुर्घटना में डोंगरगढ़ के बुधवारी पारा निवासी हरभजन सिंह पिता अकमासिंह 75 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वही उनके साथ कार में बैठे बेटे परमजीत सिंह उर्फ बाबी व बहु कुरूजीत सिंह (टीना) गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त घटना शनिवार को लगभग साढ़े बारह बजे की है। डोंगरगढ़ के बुधवारी पारा निवासी बॉबी मेडिकल स्टोर्स के संचालक अपनी बलेनो कार क्रं. सीजी 08 ए.एल. 8954 से राजनांदगांव आ रहे थे। इस दौरान कुरूक्षेत्र के निकट पहुुंचते ही कमल मोटर्स आर.के. नगर चौक के पास पहुंचते ही कार का संतुलन बिगड़ जाने से सडक़ के नीचे पेड़ से जा टकराई, इससे कार के परखच्चे उड़ गये। हरभजन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वही बेटा-बहु के बुरी तरह घायल होने पर तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।

बताया जाता है कि दोनों की हालत को नाजुक देखते हुए उन्हें रायपुर के लिए रिफर किया गया। इससे रास्ते में ही परमजीत सिंह भाटिया (बाबी) की मौत हो जाने की जानकारी मिली है। बता दे कि मृतक हरभजन सिंह पहले स्टेट बैंक में अधिकारी रहे है तथा वे डोंगरगढ़ गुरूद्वारा कमेटी के अध्यक्ष थे। डोंगरगढ़ में बॉबी मेडिकल स्टोर्स के संचालक हरभजन सिंह सहित उसके सुपुत्र परमजीत सिंह बॉबी के कार हादसे में मौत हो जाने से डोंगरगढ़ के सिख समाज में मातम पसर गया है। सौम्य व्यवहार के धनी पिता-पुत्र की मौत से लोग काफी दुख महसूस कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here