Home समाचार मुख्यमंत्री ने चौसेला, गुलगुला भजिया के साथ लाखड़ी भाजी और मुनगा का...

मुख्यमंत्री ने चौसेला, गुलगुला भजिया के साथ लाखड़ी भाजी और मुनगा का लिया आनंद

40
0

मुख्यमंत्री अर्जुनी में किसान के घर आत्मीय भाव से भोजन के लिए पहुँचे
राजनांदगांव (दावा)।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने भेंट-मुलाकात अभियान की कड़ी में राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं। इस दौरान आमजनों से भेंट-मुलाकात के लिए मुख्यमंत्री अर्जुनी पहुंचे। उन्हें दोपहर जब भूख लगी तो आत्मीय भाव से हल्बा आदिवासी किसान श्री दिलीप धनपाल के घर पर भोजन के लिए पहुँचे। जहां मुख्यमंत्री और अन्य अतिथियों को किसान परिवार की ओर से सबसे पहले ग्रामीण परम्परा अनुसार हाथ-पैर धुलवाकर परघानी किया गया। फिर तिलक लगाकर सस्नेह भोजन के लिए आमंत्रित किया गया। भोजन में छत्तीसगढ़ी पकवान चौसेला, ढेढरी, खुरमी, गुलगुला भजिया के साथ व्यंजन में लाखड़ी भाजी, टमाटर चटनी, सिलबट्टा पर पिसी चटनी, करेला, जिमीकंद, मुनगा, मिक्स वेज नवल गोल, गोभी, सेम व रोटी, चावल और दाल परोसा गया। मुख्यमंत्री ने बड़े चाव से जमीन पर बैठकर भोजन कर रहे हैं।

जनपद अध्यक्ष भावेश सिंह को हेलीकॉप्टर में अर्जुनी साथ ले गए
एलबी नगर कार्यक्रम के पश्चात अर्जुनी रवाना होते समय मुख्यमंत्री को हेलीपैड तक छोडऩे गए कांग्रेसियों में से मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के जनपद अध्यक्ष भावेश सिंह को अपने साथ डोंगरगांव क्षेत्र के अर्जुनी ले गए. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ चर्चा में श्री सिंह ने अपनी भावना से अवगत कराते हुए कहा कि उनका सपना था कि वह आपके साथ हेलीकॉप्टर में बैठे. आज वह सपना पूरा हो गया. इसके अलावा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं व उसके निराकरण तथा राजनीतिक हालात पर मुख्यमंत्री के साथ श्री सिंह ने चर्चा की.

मुख्यमंत्री बघेल के समक्ष अपनी बात नहीं रख पाए भाजपा कार्यकर्ता
भेंट मुलाकात के दौरान अपनी समस्या रखने की अनुमति मांगने वाले भाजपा नेताओं को पुलिस प्रशासन द्वारा चिचोला थाना में बैठाया गया. जिसमें प्रमुख रुप से क्षेत्र की जनपद सदस्य श्रीमती पुष्पलता वैष्णव, किसान नेता हेमलाल वर्मा, पूर्व सरपंच व वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र साहू सहित अन्य भाजपा नेता शामिल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here