Home समाचार ये चार साल भय, लूट और आतंक के : पूर्व सीएम डॉ....

ये चार साल भय, लूट और आतंक के : पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह का सरकार पर हमला, बोले-4 साल में छत्तीसगढ़ का विनाश हुआ है

82
0

राजनांदगावं(दावा)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सोमवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर अपने विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव पहुंचे। जहां रमन सिंह ने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की और भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों से मुलाकात की। साथ ही प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने यहां पत्रकारों से भी चर्चा की और प्रदेश की कांग्रेस सरकार के 4 साल पूरे होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इन चार सालों में छत्तीसगढ़ का विकास नहीं विनाश हुआ है। ये चार साल भय, लूट और आतंक के रहे हैं। सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने 24 और 25 दिसंबर को होने वाली बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधियों का 24 दिसंबर को जिले के सभी शक्ति केंद्र में दौरा कार्यक्रम रहेगा इसमें भाजपा द्वारा संचालित सभी योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन की जानकारी वे इक_ा करेंगे और 25 दिसंबर को बैठक में भाग लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here