Home समाचार पुलिस की सतर्कता से जिले में अपराध में कमी आई : एसपी...

पुलिस की सतर्कता से जिले में अपराध में कमी आई : एसपी प्रफुल ठाकुर

59
0

राजनांदगांव(दावा)। जिले के एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने एडीशनल एसपी लखन पटेल, सीएसपी अमित पटेल व डीएसपी नेहा वर्मा के साथ वर्ष भर में आपराधिक घटनाओं का ब्यौरा देते हुए बताया कि पूरे जिले भर में हुए अपराध में काफी कमी लाई गई है। तथा अपराधियों को पकड़ कर तथा न्यायालय में पेश कर जेल की सीखचों के पीछे धकेला गया है। इस क्रम में उन्होंने ने बताया कि वर्ष 2022 में हल किये गये महत्वपूर्ण प्रकरण में अंधे कत्ल में सफलता प्राप्त की।

अंधे कत्ल मामले में थाना लालबाग के अपराध क्रमांक-251/21 धारा 363, 364, 302, 201 भा.दं.वि. में घटना दिनांक 21 जून 2021 को अज्ञात आरोपी द्वारा नाबालिक अपहृत देवेश साहू पिता हीरालाल साहू उम्र 12 साल निवासी इंदामरा का अपहरण कर गलाघोट कर हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को लिमो डेम में फैंक दिया था। विवेचना के दौरान आरोपी तुलसीराम साहू आ. पल्टन साहू उम्र 52 साल निवासी इंदामरा को दिनांक 06 फरवरी 2022 को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

वहीं दूसरी घटना थाना लालबाग में धारा 302, 201 भादंवि. में घटना दिनांक 13 जुलाई 2022 को अज्ञात आरोपियों द्वारा मृतक हीरावन मांडले उम्र 31 साल निवासी लिटिया की हत्या का साक्ष्य छुपाने के नियत से शव को ग्राम बागतराई व लिटिया के मध्य सडक़ किनारे फेक दिया गया था। विवेचना के दौरान बार-बार मिलने के लिए दबाव बनाने व गाली गलौज करने से तंग आकर हत्या करना पाये जाने पर आरोपिया मोमिन वर्मा एवं आरोपी डिगेश्वर वर्मा को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
इसी प्रकार तीसरी घटना थाना डोंगरगढ़ में धारा 363 भादंवि., जोडऩे धारा 302, 364, 201 भादंवि. में घटना दिनांक 19 जुलाई 2022 को अज्ञात आरोपी द्वारा नाबालिक अपहृता उम्र 13 साल 09 माह का अपहरण कर हत्या कर दिया गया था। विवेचना के दौरान आरोपी छबिल कुर्रे उम्र 22 साल निवासी ग्राम कातवाली थाना डोंगरगढ़ को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

चौथी घटना थाना-सोमनी में धारा 302, 201 भादवि. में घटना दिनांक 24 सितंबर 2022 को अज्ञात आरोपी द्वारा मृतक संतोष यादव उम्र 40 साल गला घोट कर हत्या कर साक्ष्य छुपाने की लाश को ग्राम ठेकवा तिराहा मार्ग भाठा में फेंक दिया था। विवेचना के दौरान पैसों की लेन-देन की बात पर हत्या करने पाये जाने पर आरोपी दानिश खान आ. अनवर खान उम्र 23 साल निवासी तुलसीपुर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

थाना-बसंतपुर के 666/22 धारा 302, 201, 34 भादवि., 25, 27 आम्र्स एक्ट में घटना दिनांक 24.09.2022 को अज्ञात आरोपियों द्वारा मृतक आदित्य उर्फ गोविंदा सौदागर की सिर में गोली मार हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नियत से लाश को मोहारा नदी में फेक दिया गया था। विवेचना के दौरान अवैध संबंध की शंका पर हत्या किये जाने पर आरोपी रमेश उर्फ पिंटू खपट्टा, जावेद खान, भारत बसोड़ विधि से संघर्षरत् बालक उम्र 17 साल को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

थाना-बोरतलाव के 72/22 धारा 302, 201 भादवि. में घटना दिनांक 16.12.2022 को अज्ञात आरोपियों द्वारा मृतक चन्द्रभूषण सिंह उम्र 55 साल की गला घोट कर हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नियत से कोटना पानी पहाड़ी जंगल में लाकर जला कर फेक दिया गया था। विवेचना के दौरान आरोपिया लाभिनी साहू उम्र 27 साल एवं आरोपी नूतन साहू उम्र 25 साल को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

अज्ञात आरोपी का बलात्कार प्रकरण
थाना-डोंगरगांव के अपराध क्रमांक-240/22 धारा 376, 450, 460 भादंवि. में घटना दिनांक 22 मई 2022 की रात्रि अज्ञात आरोपी द्वारा घर अंदर प्रवेश कर पीडि़ता उम्र 68 साल के साथ जबरदस्ती बलात्कार कर चोंट पहुंचाया गया था। विवेचना के दौरान आरोपी टेमन साहू पिता दलीराम साहू उम्र 27 साल निवासी किरगी को दिनांक 25 नवंबर 2022 को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

एनडीपीएस एक्ट के महत्वपूर्ण अपराध
थाना-कोतवाली में धारा 20-बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रकरण में घटना दिनांक 23 फरवरी 2022 को आरोपी पुखराज सिंह चंदेल आ. बीरसिंह चंदेल उम्र 53 साल निवासी तुलसीपुर राजनांदगांव के कब्जे से अवैध रूप से रखे गांजा मांदक पदार्थ कुल 371.180 कि.ग्रा. कीमत 12,48,400/- रूपये (2). चौकी चिचोला के अपराध क्रमांक-345/22 धारा 20-बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रकरण में दिनांक 23 अगस्त 2022 को आरोपी सुमित थोड़वे एवं गणेश शेखर निवासी पूणे महाराष्ट्र से इनोवा कार में अवैध रूप से गांजा मादक पदार्थ कुल 196 किलो ग्राम किमती 9,80,000/- रूपये (3). चौकी चिचोला के अपराध क्रमांक-348/22 धारा 21-बी, 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रकरण में दिनांक 24़.08.2022 को आरोपी दीपक कुमार, चित्रकांत राजपूत, विवेक सोना निवासी जिला दुर्ग के कब्जे से अवैध रूप से परिवहन करते हुए 4.5 ग्राम ब्राउन-सूगर कीमती 45,000/-रूपये (4) चिचोला थाने में धारा 21-बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रकरण में दिनांक 30़ सितंबर 2022 को आरोपी शौरभ सिन्हा, सोनूदास मानिकपुरी निवासी जिला दुर्ग के कब्जे से अवैध रूप से परिवहन करते हुए 19 ग्राम ब्राउन-शुगर कीमती 1,90,000/- रूपये जप्त करने में सफलता मिली।

कोटपा के तहत् की गई कार्यवाही
थाना-कोतवाली में धारा 4/21, 6/24 कोटपा एक्ट में घटना 1 मार्च 2022 को आरोपी शेख जुनादुल ईस्लाम उर्फ जानी निवासी ग्राम आरमबाग जिला दुगली वर्तमान जनरल मैनेजर होटल रैलिज राजनांदगांव 2. जय बग्गा होटल व्यवसायी होटल रैलिज के कब्जे हुक्का पार्टस एवं तम्बाकू प्लेवर जप्त कर कार्यवाही की गई।

‘हमर बेटी हमर मान’ उल्लेखनीय कार्य
मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप ‘हमर बेटी हमर मान’ के तहत जिले के 121 स्कूल/कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 24 स्कूल/कॉलेज में स्वयं के द्वारा तथा 50 स्कूल/कॉलेज में अतिरिक्त पुलिस/उप पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) राजनांदगांव एवं 47 स्कूल/कॉलेज में थाना/चौकी द्वारा छात्र/छात्राओं को बाल अधिकार एवं पॉक्सो एक्ट के अपराध, यातायात नियमों, अभिव्यक्ति ऐप तथा स्वयं की सुरक्षा एवं सेल्फ डिफेंस, चाईल्ड लाईन के नियमों के बारे में जानकारी दी गई।

चलित थाना
‘विजुअल पुलिसिंग’ जिले के विभिन्न थाना/चौकी के ग्रामों में कुल 234 चलित थाना लगाया जाकर उनकी शिकायतों एवं स्थानीय समस्या का निराकरण करने का प्रयास किया गया तथा सायबर अपराध, महिलाओं और बच्चों पर घटित अपराध, यातायात नियम, कानूनी अधिकार एवं नशा से दुष्परिणामों के संबंध में जानकारी दी गई।

हमर तिरंगा कार्यक्रम
दिनांक 13 अगस्त 2022 को 75वीं स्वाधीनता दिवस के अवसर पर ‘हमर तिरंगा’ अभियान के तहत राजनांदगांव पुलिस द्वारा शहीद जवानों को श्रद्धांजली अर्पित करने एवं जिला राजनांदगांव में निवासरत् शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किये जाने हेतु ‘हमर तिरंगा’ यात्रा निकाला गया। जिसमें लगभग 1100 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी सम्मलित हुए। जिसे गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया गया है।

महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा व अधिकार के लिए जागरूकता कार्यक्रम
दिनांक 20 अगस्त 2022 को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर सद्भावना दिवस के अवसर पर महिलाओं के सम्मान में ‘बढ़ाइये एक कदम-नारी शक्ति की ओर’ सद्भावना पैदल मार्च राजनांदगांव पुलिस व मैवरिक फांउडेशन के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें 3500-4000 महिला/पुरूष/बच्चों सम्मलित हुए।

पुलिस स्मृति दिवस
पुलिस स्मृति दिवस के के अवसर पर खेल को बढ़ावा देने एवं खिलाडिय़ों में खेल प्रति उत्साह बनाये रखने के उद्देश से रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में दिनांक 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक बालक/बालिका कबड्डी, क्रिकेट, व्हीलीबॉल, मटका दौड़, सद्भावना दौड़, रंगोली, मेहंदी, चित्र, वाद-विवाद, कराटे प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा अंतिम दिवस में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

राज्योत्सव प्रदर्शनी
छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव 2022 के अवर पर जिला स्तर में पुलिस की आधुनिक उपकरण, आधुनिक वाहन, आधुनिक हथियार एवं पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियानों को प्रदर्शित करते हुए स्टॉल/प्रदर्शनी लगायी गई, जो जिला स्तर पर प्रथम रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करकमलों द्वारा 23 नवंबर 2022 को पुलिस कार्यालय स्थित जनसंवाद कक्ष का लोकार्पण किया गया।

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कार्यक्रम
ग्रामीण स्तर में खेल को बढ़ावा देने एवं खिलाडिय़ों में खेल प्रति उत्साह बनाये रखने के उद्देश से सामुदायिक पुलिसिंग के तहत अनुविभाग स्तर पर थाना-डोंगरगढ़, थाना-डोंगरगांव एवं थाना-सोमनी में कबड्डी खेल आयोजित किया गया तथा थाना-बोरतलाव में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई।

24 घण्टे के भीतर चालान प्रस्तुत
घटना दिनांक 18 दिसंबर 2022 को आरोपी अजय यादव आ. गोपीराम राम यादव उम्र 22 निवासी ग्राम बरमपुर थाना डोंगरगढ़ पीडि़ता उम्र 53 साल निवासी ग्राम मक्काटोला चौकी चिचोला के घर अंदर प्रवेश कर छेड़छाड़ किया था। चौकी चिचोला में दिनांक 19 दिसंबर 2022 को अपराध क्रमांक-497/22 धारा 456,354,323 भादवि. पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर 24 घण्टे के भीतर दिनांक 20 दिसंबर 2022 को न्यायालय में चालान पेश किया गया।

गुम मोबाईल
गुम मोबाईल खोजकर मोबाईल धारकों को वापस लौटने के निर्देश पर सायबर सेल टीम द्वारा छत्तीसगढ़ व अन्य राज्यों से कुल-306 मोबाईल लगभग कीमती 40 लाख रूपये खोज कर मोबाईल धारकों को लौटाया गया।

शहीद कप क्रिकेट प्रतियोगिता
शहीदों की स्मृति में रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगित ‘शहीद कप’ आयोजित की गई है। जिसमें राज्य के जिलों से जिला पुलिस बल, पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, छत्तीसगढ़ शसस्त्र बल, आईटीबीपी., बी.एस.एफ., पुलिस मुख्यालय, रेडियों की टीम भाग ले रही है। इसी प्रकार शहीद कप क्रिकेट प्रतियोगिता में सद्भावना सीरीज भी आयोजित की गई है। जिसमें प्रेस, अधिवक्ता संघ, नागरिक, पुलिस विभाग, प्रशासन विभाग, जेल विभाग, नगर निगम की टीम भाग ले रही है। आगामी वर्ष में शहीदों की स्मृति में अखिल भारतीय व्हीलीवॉल प्रतियोगिता ‘शहीद कप’ का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।

कानून-व्यवस्था
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव, नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई एवं मोहला-मानपुर-अं.चौकी तथा जिला अन्तर्गत 4 विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत 12 स्थानों पर भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ का प्रवास के दौरान सुदृढ़ सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित की गई। उपरोक्त के अतिरिक्त डोंगरगढ़ मॉं बम्लेश्वरी नवरात्रि मेला, गणेश विसर्जन, जन्माष्टमी पर्व, होलिका दहन, मुस्लिम पर्व एवं अन्य कानून-व्यवस्था स्थिति के दौरान पर्याप्त बल लगाकर कानून-व्यवस्था को नियंत्रित किया गया। जिससे किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं हुई।

नक्सल क्षेत्र में प्राप्त सफलता
गत 13 मई 2022 को मुखबीर से सूचना मिली की थाना बोरतलाव क्षेत्र में सक्रिय अज्ञात माओवादी नक्सल सदस्यों द्वारा किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने के लिये जंगल में विस्फोटक डम्प कर छुपा रखे है कि सूचना पर 01- क्लेमोर माईन्स-01 करीबन 2 किलो का, 2-सोलर प्लेट 1 नग, 3 स्वीच 03 नग, 04-माईक्रो मीटर-1 नग, 5- बैटरी 9 वाट वाला 3 नग, 6- सेल निप्पो कम्पनी का 2 नग, 7- सेल पेनासोनिक कम्पनी का 9 नग, 08- टू-पिन(मेल-फिमेल) 6 नग, 09- वायर कनेक्टर 4 नग, 10- वायर टेस्टर 1 सेट, 11- ब्लास्टिंग वायर 2 बंडल, 12- फ्लेक्सिबल वायर (लाल-नीला कलर का) 02 बडल, 13-पुराना सफेद फ्लेक्सिबल वायर करीबन 15 मीटर, 14- डेटोनेटर- 08 नग, 15-बारूद से भरा एल्युमिनियम डिब्बा 1 किलो का 1 नग, 16- स्टील ड्रम 20 किलों का 1 नग, 17- स्प्लिंटर कील बड़ा लगभग 1 किलो, 18- स्प्लिंटर कील छोटा लगभग 1 किलो, 19 स्प्लिंटर काच के टुकड़े लगभग 1 किलो का जप्त किया गया।

पुलिस अधीक्षक श्री ठाकुर ने बताया कि 8 जुलाई 2022 को थाना बागनदी क्षेत्रान्तर्गत सर्चिंग पार्टी दीवानटोला की ओर सर्चिंग करते आगे बढ़ रही थी कि करीबन 5 बजे शाम को चाबुकनाला से दीवानटोला जाने वाले जंगल मार्ग पुलियॉ के पास सर्चिंग पार्टी को वायर दिखाई दिया। बीडीएस टीम द्वारा सतर्कता पूर्वक सर्च कर 05 किलों को कुकर आईईडी निकाला गया, जिसे सुरक्षागत कारणों को ध्यान में रखते हुये ब्लास्ट किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here