Home समाचार सडक़ दुर्घटना में युवक की मौत

सडक़ दुर्घटना में युवक की मौत

60
0

राजनांदगांव(दावा)। शहर के पार्रीनाला के समीप सडक़ दुर्घटना का शिकार होकर एक होनहार युवक प्रेस आपरेटर की मौत हो गई। घटना बुधवार की रात साढ़े दस-ग्यारह बजे की बताई जाती है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर वाहन में अपनी बाइक से टकराकर दुर्घटना का शिकार हुआ युवक का नाम अजीत सिंह पिता चंदन जांगडे (38 वर्ष) है। वही जिस ट्रेलर की टायर के साथ उसकी बाइक क्रमांक सीजी-08/एन 6267 जा भिड़ी थी उसका नम्बर सीजी-04/जेसी 4669 है। ट्रेलर दुर्ग की ओर जा रही थी। इसी दौरान शहर से अपने ग्राम सोमनी जा रहे युवक अजीत का पार्रीनाला ब्रेकर के पास बाइक से संतुलन खोते ही ट्रेलर के टायर से टकरा गया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल को तुरंत मेडिकल कालेज हास्पिटल ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रेस में कम्प्यूटर आपरेटर का कार्य करने वाले अजीत सिंह की सडक़ दुर्घटना में मौत की खबर सुनकर प्रेस जगत में शोक का माहौल छा गया। मिडिया जगत के लोगों ने अपने साथी अजीत की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। पुलिस ने धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here