Home छत्तीसगढ़ केशकाल घाट में ट्रक खराब, कई घंटे लगा रहा जाम:रायपुर से दक्षिण...

केशकाल घाट में ट्रक खराब, कई घंटे लगा रहा जाम:रायपुर से दक्षिण बस्तर आने वाली यात्री बसें हुईं लेट; लोग होते रहे परेशान

43
0

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार की रात नेशनल हाईवे 30 पर एक बार फिर से लंबा जाम लग गया। आयरन ओर से भरा एक ट्रक केशकाल घाट में खराब हो गया। बीच सड़क पर टर्निंग पॉइंट में ट्रक के खराब होने की वजह से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। जिससे मार्ग बाधित हो गया। हालांकि, प्रशासन की टीम ने कई घंटों की कड़ी मेहनत के बाद मार्ग बहाल करवा दिया है। इस जाम की वजह से राजधानी रायपुर से दक्षिण बस्तर के लिए आ रही यात्री बसें समय से लेट हो गईं। इससे लोग भी परेशान होते रहे।

बताया जा रहा है कि, केशकाल घाट के 8वें मोड़ में ट्रक खराब हुआ था। बीच सड़क में टर्निंग पॉइंट में ट्रक के खराब होने की वजह से घाट से आवागमन बाधित था। सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, जगदलपुर से राजधानी रायपुर आने-जाने वाली वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। इस बात की खबर जब पुलिस को मिली तो फौरन पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे जिन्होंने एक-एक कर पहले छोटी वाहनों को निकालने की कोशिश की।

फिर किसी तरह से ट्रक को रास्ते से किनारे किया गया। जिसके बाद अन्य बड़ी वाहनों को निकाला गया। इस जाम की वजह से राजधानी रायपुर से दक्षिण बस्तर तक लंबे रूट पर चलने वाली बसें कई घंटे लेट हुईं। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रायपुर से बस्तर को सड़क मार्ग से जोड़ने एक ही यह रास्ता है। इसी वजह से इस मार्ग पर लोड भी काफी अधिक होता है। दरअसल, कुछ दिन पहले भी केशकाल घाट में ट्रक खराब हुआ था। साथ ही एक ट्रक पलट भी गया था। जिससे उस वक्त भी लंबा जाम लगा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here