Home देश कार इंश्‍योरेंस प्रीमियम कम करने की ये हैं 5 ‘निंजा’ ट्रिक्‍स, खूब...

कार इंश्‍योरेंस प्रीमियम कम करने की ये हैं 5 ‘निंजा’ ट्रिक्‍स, खूब बचेगा पैसा

81
0

कार या कोई अन्‍य गाड़ी रखने पर हर साल कई तरह के खर्चे होते हैं. इन खर्चों में गाड़ी के बीमा की किस्‍तों (Insurance Premium) का खर्च भी शामिल है. अगर आपके पास महंगी गाड़ी है तो बीमा की किस्‍तें भरने पर भी आपको अच्‍छा खासा खर्च करना होगा. इंश्‍यारेंस अब अनिवार्य है. बीमा होने पर दुघर्टना आदि में गाड़ी को हुए नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी करती है. वाहन से किसी को चोट लगने या मृत्‍यु होने पर उस व्‍यक्ति या आश्रितों को बीमा क्‍लेम भी इंश्‍योरेंस कंपनी ही देती है. इंश्‍योरेंस प्रीमियम को कम करने के भी कुछ नुस्‍खे (Tips to Save Money on Car Insurance) हैं. अगर आप इनका इस्‍तेमाल करते हैं तो अच्‍छा-खासा पैसा बचा सकते हैं.

कार की बीमा पॉलिसी खरीदते या उसे रिन्‍यू कराते वक्‍त आपको कुछ सावधानियां बरतने की आवश्‍यकता पैसे बचाने के लिए है. यह काम लापरवाही से करने का नहीं है. गलत पॉलिसी को चुनने से प्रीमियम तो ज्‍यादा चुकाने पड़े और सुविधाएं कम मिलती है. साथ इंश्‍योरेंस क्‍लेम लेते वक्‍त भी बरती गई सावधानी भी प्रीमियम पर असर डाल सकती है. आइये, जानते हैं इंश्‍योरेंस पॉलिसी लेते या रिन्‍यू कराते वक्‍त कौन-कौन सी ट्रिक्‍स आजमाकर हम पैसा बचा सकते हैं.

खूब करें पूछ-परख
कार इंश्‍योरेंस आपकी जेब पर कम बोझ तभी डालेगा जब आप इंश्‍योरेंस पॉलिसी लेने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करेंगे. ऐसा आप घर बैठे कर सकते हैं. इंटरनेट पर आजकल बहुत से ऐसे प्‍लेटफार्म हैं, जो विभिन्‍न कंपनियों की बीमा पॉलिसी का तुलनात्‍मक अध्‍ययन करते हैं. आपकी जरूरतों के मुताबिक सबसे सस्‍ता प्‍लान चुनने में ये मददगार है. आप ऑनलाइन भी इंश्‍योरेंस पॉलिसी (car insurance online) ले सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here